Canara Bank ने एफडी की ब्याज दरों में किया बड़ा बदलाव, चेक करें लेटेस्ट रेट्स
Canara Bank FD Rates: सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक (Canara Bank) ने भी एफडी की ब्याज दरों में बदलाव कर दिया है.
Canara Bank FD Rates: सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक (Canara Bank) ने भी एफडी की ब्याज दरों में बदलाव कर दिया है. अगर आपका भी इस बैंक में खाता है तो 2 करोड़ से कम अवधि वाली एफडी की ब्याज दरों में इजाफा हो गया है. बैंक की नई ब्याज दरें 16 जुलाई 2022 से लागू हो गई हैं.
7 दिन से 10 साल तक मिलेगी एफडी
आपको बता दें बैंक ग्राहकों को 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी की सुविधा देते हैं. आप अपनी जरूरत के हिसाब से कितने भी समय के लिए एफडी करा सकते हैं. आइए चेक करें लेटेस्ट रेट्स-
कितना मिलेगा ब्याज का फायदा?
बैंक की ओर से किए गए संशोधन के बाद में बैंक 7 दिन से लेकर 45 दिन तक 2.90 फीसदी की दर से ब्याज का फायदा मिलेगा. इसके अलावा 46 दिन से लेकर 90 दिन की एफडी पर 4 फीसदी की दर से ब्याज का फायदा मिलेगा. इसके अलावा 91 दिन से लेकर 179 दिन की एफडी पर 4.05 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा.
चेक करें लेटेस्ट रेट्स
इसके अलावा 180 दिन से लेकर 269 दिन की एफडी पर 4.50 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. 270 दिन से लेकर 1 साल से कम की एफडी पर 4.55 फीसदी, 333 दिन की एफडी पर 5.10 फीसदी, 1 साल की एफडी पर 5.30 फीसदी, 1 साल से ऊपर और 2 साल से कम की एफडी पर 5.40 फीसदी, 2 साल से ऊपर और 3 साल से कम की एफडी पर 5.45 फीसदी, 3 साल से ऊपर और 5 साल से कम की एफडी पर 5.70 फीसदी और 5 साल से 10 साल तक की एफडी पर 5.75 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा.
यह भी पढ़ें:
Government Scheme: बेरोजगार युवाओं को मिलेंगे पूरे 6000 रुपये! जानें क्या आपके खाते में भी आएगा पैसा?
ATF की कीमतों में हुई कटौती, हवाई सफर भी हो सकता है सस्ता, जानें कितने गिरे रेट्स?