केनरा बैंक ने विभिन्न सर्विसेज की फीस में किया बड़ा बदलाव, जानें नए चार्ज की डिटेल्स
Service Charges: आपको बता दें कि केनरा बैंक के ग्राहकों को बैंक की कुल 9 सर्विसेज पर नया शुल्क देना होगा. इसमें चेक रिटर्न पर लिए जाने वाला शुल्क भी शामिल है.
Service Charges of Bank: देश के बड़े सरकारी बैंक यानी केनरा बैंक (Canara Bank) ने अपने कई सर्विसेज पर फीस रेट में बदलाव किया है. यह बदलाव कुल 9 सेवाओं पर किया गया है. केनरा बैंक ने यह जानकारी दी है कि यह सभी बदलाव 3 फरवरी , 2023 से लागू हो जाएंगे. अगर आप केनरा बैंक के ग्राहक हैं तो आपको चेक रिटर्न (Cheque Return), एटीएम मनी ट्रांजेक्शन (ATM Money Transaction), फंड ट्रांसफर (Fund Transfer), इंटरनेट-मोबाइल बैंकिंग (Internet Mobile Banking), ऑनलाइन फंड ट्रांसफर (Online Fund Transfer), ईसीएस डेबिट रिटर्न, नाम चेंज और एड्रेस चेंज आदि जैसे कामों के लिए अपको नई फीस देनी पड़ेगी.
अब चेक रिटर्न पर देना होगा शुल्क
आपको बता दें कि केनरा बैंक (Canara Bank) के ग्राहकों को बैंक की कुल 9 सर्विसेज पर नया शुल्क देना होगा. इसमें चेक रिटर्न पर लिए जाने वाला शुल्क भी शामिल है. अगर किसी ग्राहक का चेक किसी तकनीकी कारण से वापस किया जाता है तो ऐसी स्थिति में उससे किसी प्रकार का शुल्क नहीं वसूला जाएगा, लेकिन किसी बदलाव के कारण अगर आपका चेक वापस होता है तो आपको इसके लिए शुल्क देना पड़ेगा. अगर 1,000 रुपये से कम का चेक वापस होता है तो आपको 200 रुपये बतौर शुल्क देना पड़ेगा. वहीं 1,000 से 10 लाख के चेक पर आपको 300 रुपये फीस देनी होगी.
बैंक ने मिनिमम बैलेंस के नियम में किया बदलाव
इसके साथ ही केनरा बैंक ने बैंक के मिनिमम बैलेंस को लेकर बदलाव किया है. अगर आप खाते में एक निश्चित राशि नहीं रखते हैं तो आपको इस पर पेनाल्टी देना होगा. यह हर एरिया के हिसाब से अलग होगा. ग्रामीण इलाकों में आपको 500 रुपये का मिनिमम बैलेंस मेंटेन करना पड़ेगा. वहीं सेमी अर्बन इलाके में 1,000 रुपये और बड़े यानी मेट्रो शहर में 2,000 रुपये का मिनिमम बैलेंस मेंटेन करना जरूरी है. अगर आप अपने एरिया के हिसाब से मिनिमम बैलेंस मेंटेन नहीं करते हैं तो आप पर बैंक 25 रुपये से लेकर 45 रुपये तक का जुर्माना लग सकता है.
नाम में चेंज करने पर देना होगा यह शुल्क
केनरा बैंक के ग्राहकों को अपने अपने खाते में नाम ऐड या हटाने पर भी शुल्क देना पड़ेगा. इसके लिए आपसे 100 रुपये बतौर फीस और जीएसटी लेना पड़ेगा. ध्यान रखें कि यह शुल्क बैंक की ब्रांच में जाकर नाम चेंज करने पर आपको देना होगा. वहीं ऑनलाइन तरीके से नाम चेंज करना पड़ेगा. वहीं किसी खाताधारक के ज्वाइंट अकाउंट होल्डर की मृत्यु हो जाती है तो ऐसी स्थिति में नाम हटाने पर आपको किसी तरह का शुल्क नहीं देना होगा. वहीं ईमेल, एड्रेस, मोबाइल नंबर के बदलाव करने पर आपको किसी तरह का फीस नहीं देनी होगी. वहीं एटीएम से 4 बार पैसे निकालने पर किसी तरह की फीस नहीं देनी होगी. वहीं 5 वीं बार से आपको 5 रुपये फीस और GST देना अलग से देना होगा.
ये भी पढ़ें-