Train Cancelled Due To Agnipath Protest: आर्म्ड फोर्सेज में भर्ती की प्रक्रिया में हुए बदलाव को लेकर पूरे देश में खासतौर से बिहार में बहुत ज्यादा आक्रोश है. बिहार में रेल संपत्तियों को छात्रों ने सबसे ज्यादा अपना निशाना बनाया है. ऐसे में एतियातन और हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए ईस्ट सेंट्रल रेलवे (East Central Railway) ने आज रवाना होने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है.
जिन ट्रेनों को रद्द किया उऩके डिटेल्स इस प्रकार हैं
- 15624 कामाख्या - भगत की कोठी एक्सप्रेस जो 17 जून को रवाना होने वाली थी उसे रद्द कर दिया गया है.
- 15623 भगत की कोठी कामख्या एक्सप्रेस ट्रेन जो 21 जून को रवाना होने वाली थी उसे रद्द किया गया है.
- 12565 दरभंगा से नई दिल्ली जाने वाली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन जो 17 जून यानि आज रवाना होने वाली थी उसे रद्द कर दिया गया है.
- 15273 रक्सौल से आनंद विहार टर्मिनल तक जाने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस जो आज 17 जून को रवाना होने वाली थी उसे रद्द किया गया है.
- 02563 सहरसा - नई दिल्ली से स्पेशल ट्रेन जो 17 जून को रवाना होने वाली थी उसे रद्द किया गया है.
- 12273 हावड़ा से नई दिल्ली जाने वाली दुरंतो एक्सप्रेस जो 17 जून को रवाना होने वाली थी उसे रद्द किया गया है.
- 12435 जयनगर से आनंद विहार टर्मिनल तक चलने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन जो 17 जून को खुलने वाली थी उसे रद्द किया गया है.
- 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध असम एक्सप्रेस ट्रेन जो 17.06.2022 को रवाना होने वाली थी उसे रद्द कर दिया गया है.
- 15483 अलीपुरद्वार-दिल्ली जंक्शन महानंदा एक्सप्रेस जो 17 जून को खुलने वाली थी उसे रद्द किया गया है.
- 17 जून को रवाना होने वाली 12505 कामाख्या-आनंद विहार टर्मिनल नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस को रद्द किया गया है.
- 17 जून को रवाना होने वाली 12367 भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन को भी रद्द किया गया है.
- 03289 वाराणसी-पटना विशेष एक्सप्रेस ट्रेन जो 17.06.2022 को रवाना होने वाली थी उसे रद्द किया गया है.
- 17 जून को रवाना होने वाली 03360 वाराणसी-बरकाकाना स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन को भी रद्द किया गया है.
ये भी पढ़ें-