सेना के स्टोर पर पतंजलि के आंवला रस के एक बैच की ब्रिकी पर रोक
नई दिल्ली: योग गुरु बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद को बड़ा झटका लगा है. देश में सशस्त्र सेनाओं के लिए कंज्यूमर प्रोडेक्ट्स की रिटेल ब्रिकी करने वाले कैंटीन स्टोर डिपार्टमेट (सीएसडी) ने पंतजलि आयुर्वेद के आंवला रस के एक बैच की ब्रिकी निलंबित कर दी यानी इस पर रोक लगा दी है. यह आंवला रस एक प्रयोगशाला के एक्सपेरिमेंट पर खरा नहीं उतरा जिसके बाद सीएसडी ने ये कदम उठाया है.
वहीं योग गुरू रामदेव द्वारा प्रवर्तित इस कंपनी ने संपर्क करने पर कहा कि उसका आंवला रस एक औषधीय उत्पाद है और यह पूरी तरह से सेवन योग्य है.
रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि पतंजलि आयुर्वेद का आवंला रस का पश्चिम बंगाल पब्लिक हेल्थ लेबोरेटरी, कोलकाता में परीक्षण किया गया. परीक्षण ‘विफल’ होने पर कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. पतंजलि से इसका स्पष्टीकरण मांगा गया है. कोलकाता की सेंट्रल फूट लेबोरेट्री ने आंवला जूस को मानदंड के अनुरूप नहीं पाया जिसके बाद सीएसडी ने 3 अप्रैल से स्टोर पर पंतजलि जूस की बिक्री पर रोक लगाई. इसके अलावा स्टोर में मौजूद जूस को वापस करने का भी आदेश जारी किया है.
सूत्रों ने कहा कि प्रोसेस के तहत सीएसडी ने इस उत्पाद के एक बैच विशेष की ब्रिकी तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दी है. उन्होंने कहा कि कंपनी से जवाब मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.