नई दिल्लीः देश में लॉकडाउन 14 अप्रैल के बाद खुलेगा या नहीं इसको लेकर अभी स्थिति साफ नहीं है लेकिन कई एयरलाइंस कंपनियों ने 14 अप्रैल के बाद से हवाई टिकटों की बुकिंग शुरू कर दी है. अब इसी पर सेंटर फोर एशिया पैसिफिक एविएशन (CAPA) ने कहा कि सरकार को इस बात की समीक्षा करनी चाहिए कि क्यों कंपनियों ने 14-15 अप्रैल की रात से फ्लाइट्स के टिकटों की बुकिंग शुरू की है.


CAPA ने कहा


दरअसल एयर इंडिया को छोड़कर भारत में ज्यादातर एयरलाइंस कंपनियों ने 15 अप्रैल से फ्लाइट के टिकटों की बुकिंग शुरू कर दी है. हालांकि अभी तक सरकार ने ऐसा कुछ नहीं कहा है कि लॉकडाउन को खोला जाएगा. यहां तक कि ओडिशा ने तो 30 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन को बढ़ा दिया है और राज्य के सीएम नवीन पटनायक ने केंद्र सरकार से रेल और फ्लाइट यातायात को शुरू नहीं करने के लिए कहा है.


ग्राहकों को राहत नहीं मिली है


ऐसे में सीएपीए का ये कहना है कि बिना लॉकडाउन को खत्म किए जाने का फैसला हुए भारतीय एयरलाइन कंपनियों का टिकट बुकिंग को खोलना ग्राहकों के लिए सही नहीं है. वैसे भी एयरलाइंस कंपनियां ग्राहकों को उनके पैसे रिफंड करने की बजाए आगे की यात्रा के लिए फ्यूचर कूपन दे रही हैं जिससे ग्राहकों को वास्तव में कोई राहत नहीं मिल रही है.


सीएपीए ने कहा कि जब लॉकडाउन को खोला जाएगा और ट्रांसिशन पीरीयड होगा तो देश के एविएशन मंत्रालय को स्थिति की गंभीरता के आधार पर समीक्षा करनी चाहिए. इसके साथ ही सिर्फ उन सेक्टर्स के लिए बुकिंग खोलने की अनुमति देनी चाहिए जो एयर इंडिया द्वारा संचालित किए जा रहे हैं.


कोरोना वायरस महामारी के कारण देश भर में जारी लॉकडाउन के तहत एयरलाइन्स, ट्रेन, बस, मेट्रो, लोकल रेलों का संचालन बंद है और यातायात पर बेहद बुरा असर हो रहा है. ऐसे में कुछ एयरलाइंस कंपनियों ने 15 अप्रैल से बुकिंग ओपन कर दी हैं. इसी में गो एयर का नाम शामिल है जिसने 15 अप्रैल से घरेलू उड़ानों और 1 मई से अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों की बुकिंग शुरू की है. इसके अलावा और भी कई एविएशन कंपनियों ने बुकिंग को खोल दिया है.


ये भी पढ़ें

COVID-19: RBI को उम्मीद- मौद्रिक और वित्तीय उपायों से मिलेगी मदद, स्थिति सामान्य होने पर आर्थिक वृद्धि में तेजी आएगी