Car Industry: पाकिस्तानियों के लिए भारतीय कार खरीदना हो गया काफी मुश्किल, देखें क्या है वजह
India में मारुति सुजुकी की कारों की कीमतें आसमान छू रही हैं. इन कारों के लिए 4 से 5 गुना भुगतान करना पड़ रहा है. ऐसे में पाकिस्तानियों के लिए कार खरीदना काफी मुश्किल हो गया है.
Auto Industry Pakistan News: भारतीय कार बाजार (Indian Car Market) में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की कारों की कीमतें आसमान छू रही है. अब इन कारों के दाम बढ़ते जा रहे है. पड़ोसी देश पाकिस्तान में भारतीय कारों को पसंद करने वाले लोग मौजूद है. इन कारों के लिए पाकिस्तानियों को 4 से 5 गुना भुगतान करना पड़ रहा है. ऐसे में पाकिस्तानियों के लिए कार खरीदना काफी मुश्किल हो गया है.
नाम बदलकर हो रही सेल
आपको बता दें कि पाकिस्तान में मारुति सुजुकी की कारों को बदले हुए नाम से मार्केट में बेचा जा रहा है. इनकी बिक्री सिर्फ सुजुकी और उसके मॉडल के नाम से की जाती है. पाकिस्तानियों को जो मॉडल सबसे ज्यादा पसंद हैं, उनमें सेलेरियो (Celerio), ओमनी (Omni), विटारा ब्रेजा (Vitara Brezza), ऑल्टो (Alto), स्विफ्ट (Swift) और वैगनआर (WagonR) शामिल है.
सुजुकी की सेलेरियो काफी पॉपुलर
पाकिस्तान में मारुति सुजुकी सेलेरियो के चाहने वाले काफी है , ये एक पॉपुलर कार है. सेलेरियो को सुजुकी कल्टस (Suzuki Cultus) के नाम से भी जाना जाता है. भारत में इसकी शुरुआती कीमत 5.23 लाख रुपये है, वहीं पाकिस्तान की बात करें तो, इसकी कीमत करीब 19 लाख पाकिस्तानी रुपये से शुरू हो रही है.
SUV Vitara Brezza की कीमत 66 लाख रुपये
पाकिस्तान में मारुति सुजुकी अपने पुराने मॉडल के साथ मार्केट में आ रही है. बताया जा रहा है कि मारुति सुजुकी ने सब कॉम्पैक्ट एसयूवी विटारा ब्रेजा जो कि भारत में अपडेट मॉडल लॉन्च हो गया है. वहां इसकी कीमत 66 लाख पाकिस्तानी रुपये से शुरू हो रहा है, जबकि भारत में इसकी कीमत 8 लाख रुपये है.
सबसे सस्ती ऑल्टो 17 लाख में
भारत में मारुति सुजुकी की सबसे सस्ती कार ऑल्टो (Alto) करीब 4 लाख रुपये से शुरू होती है. पाकिस्तान की बात करें तो वहां इसकी कीमत 17 से 22 लाख पाकिस्तानी रुपये तक है. जबकि मारुति सुजुकी वैगनआर पाकिस्तान में 20.84 लाख रुपये है. वही ये कार भारत में 5.47 लाख रुपये से शुरू होती है.
ये भी पढ़ें
TCS Share Price: काश, 18 साल पहले आपने टाटा के मल्टीबैगर स्टॉक TCS के IPO में किया होता निवेश?