हर मिडिल क्लास व्यक्ति (Middle Class) का यह सपना रहता है कि उसके पास कार हो. आजकल के समय में इस सपने को पूरा करने के लिए बैंक और सभी फाइनेंशियल कंपनी (Financial Company) कार लोन की सुविधा देते हैं. ऐसे में आजकल कार खरीदना लोगों के लिए बहुत आसान हो गया है. लेकिन, मोटर वाहन अधिनियम के नियम के तहत कार खरीदने के साथ-साथ इसका इंश्योरेंस लेना (Buying Insurance) भी जरूरी है. कार इंश्योरेंस (Car Insurance) लेने से ग्राहक को कई तरह के फायदे मिलते हैं.


इससे कार में किसी तरह के डैमेज होने की स्थिति में लोगों को उनका नुकसान भरपाई मिल जाता है. कार इंश्योरेंस कुछ दिन के बाद रिन्यू करना पड़ता है. ऐसे में अगर आप भी अपने कार का बीमा रिन्यू (Car Insurance Renew) कराने जा रहे हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है. आप कुछ स्टेप्स को आसानी से फॉलो कर कार रिन्यू करवाते वक्त पैसों की सेविंग कर सकते हैं-


बीमा खरीदने से पहले सही तरीके करें रिसर्च
आपको बता दें कि कार इंश्योरेंस खरीदने से पहले या रिन्यू करने से पहले आपको नई बीमा कंपनी के बारे में सही जानकारी लेना बहुत जरूरी होता है. ऐसे में आप किसी भी बीमा कंपनी के बारे में रिसर्च (Research) करना चाहते हैं तो ऑनलाइन उसके बारे में जानकारी ले सकते हैं. तीन से चार कंपनियों को आपस में कंपयेर करने के बाद ही बीमा खरीदें.


बीमा की समय सीमा का रखें ख्याल
आपको बता दें कि किसी भी बीमा को खरीदने के बाद उसकी एक्सपायरी डेट को सही तरीके से जांचना बहुत जरूरी है. अगर आप बीमा को सभी समय पर रिन्यू नहीं कराते हैं तो बाद में आपको ज्यादा प्रीमियम देकर उसे रिन्यू कराना होगा. ध्यान रखें कि किसी बीमा के एक्सपायर (Car insurance Expire)  होने से कम से कम 7 दिन पहले नई पॉलिसी खरीदने के बारे में सोच लें.


No Claim Bonus बोनस का उठाएं फायदा
अगर आपने एक साल की इंश्योरेंस पॉलिसी (Insurance Policy) में किसी तरह का क्लेम नहीं लिया है तो आपको बाद में No Claim Bonus का लाभ मिल सकता है. बता दें कि पहले साल यह फायदा आपको 20 प्रतिशत तक का मिलेगा. धान रखें कि अगर आप हर साल हर साल 5000 प्रीमियम के रूप में देते है तो No Claim Bonus के रूप में आपको 1000 रुपये तक का लाभ मिलेगा. साल दर साल यह फायदा बढ़ता जाता है.


बीच-बीच में छोटे क्लेम न लें
आपको बता दें कि कार इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने के बाद आप इस बात का भी ध्यान रखें कि बीच-बीच आप छोटे क्लेम लेने से बचें. छोटे-मोटे डैमेज का खर्चा लेने से बाद में आपको No Claim Bonus का लाभ भी नहीं मिलेगा. 


ये भी पढ़ें-


रेलवे ने किया कुल 264 ट्रेनों को रद्द, रेलवे स्टेशन निकलने से पहले चेक कर लें लिस्ट, नहीं तो बाद में होगी परेशानी


कच्चे तेल के दाम 9 साल की ऊंचाई पर, 118 डॉलर प्रति बैरल पर आया ब्रेंट क्रूड, देश में पेट्रोल महंगा होने के पूरे आसार