Car Loan Interest Rate: कार लोन लेते समय इन बातों का रखना होगा ध्यान, देखें असली कीमत
अगर आप 10 लाख का लोन 5 साल के लिए लेते है. लोन अमाउंट में 10 लाख रुपये पर 10 फीसदी ब्याज दर है. आपका लोन टेन्योर 5 साल के लिए है. इसमें आपकी मंथली 21247 रुपये की ईएमआई आती है.
![Car Loan Interest Rate: कार लोन लेते समय इन बातों का रखना होगा ध्यान, देखें असली कीमत Car Loan Interest Rate while taking a car loan see how much is the real price Car Loan Interest Rate: कार लोन लेते समय इन बातों का रखना होगा ध्यान, देखें असली कीमत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/22/631be7852a02cce047f19491c6a9543a1661142071426544_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Car Loan Interest Rates Actual Value : देश में कोरोना महामारी (Corona Pandemic) से पहले कार की खरीदारी जैसी चल रही थी, अब वह उसी पटरी पर वापस लौट आई है. देश का कार बाजार एक बार फिर अपने पुराने दौर पर वापस पहुंच चुका है. आपको बता दे कि इस साल कार की कंपनियों ने कई तरह के नए मॉडल लॉन्च किए हैं. अगर आप कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके पास कार को लेकर कई विकल्प हैं. नौकरीपेशा और माध्यम वर्गीय परिवार के लोग कार खरीदने के लिए बैंक से लोन जरूर लेते है.
कार का ब्याज ज्यादा
अगर कार लोन का ब्याज देखें तो यह होम लोन की तुलना में ज्यादा होता है. इससे लोन लेने वालों को कार की असली कीमत लोन खत्म होते करीब डेढ़ गुना तक बढ़ जाती है. आपको बता दे कि कार लोन लेने पर आपके लिए असल कीमत कितनी पड़ जाती है और लोन लेने के पहले किन बातों का आपको ध्यान रखना है. कितने की पड़ेगी कार ऐसे देखें.
इतने की पड़ेगी कार
अगर आप 10 लाख का लोन 5 साल के लिए लेते है. लोन अमाउंट में 10 लाख रुपये पर 10 फीसदी ब्याज दर है. आपका लोन टेन्योर 5 साल के लिए है. इसमें आपकी मंथली 21247 रुपये की ईएमआई आती है. 5 साल में 274823 रुपये का कुल इंटरेस्ट आपको देना पड़ता है. जिसके बाद कार 12,74823 रुपये की असली कीमत हो जाती है.
देखें बैंक में कितना है कार लोन पर ब्याज
State Bank Of India : 8.50%
Axis Bank: 12.00%
बैंक ऑफ बड़ौदा: 8.50% onwards
केनरा बैंक: 10.40%
HDFC बैंक: 9.00%
कोटक बैंक: 11.5%
PNB: 8.55% onwards
आंध्रा बैंक: 10.80% onwards
बैंक ऑफ इंडिया: 9.35% onwards
फेडरल बैंक: 11.49% onwards
ICICI बैंक: 9.00% onwards
इंडियन बैंक: 9.20% onwards
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया: 8.90% onwards
इन बातों का रखना होगा ध्यान
- लोन लेते समय अलग-अलग बैंकों की ब्याज दरों या अन्य ऑफर की तुलना आप जरूर कर ले. आपको जहां अच्छा ऑफर मिले, आप उस बैंक को ही चुनें.
- कार लोन लेते समय ‘जीरो डाउन पेमेंट’ ऐसा ऑफर है, जो अमूमन सभी कस्टमर्स है. बिना डाउन पेमेंट दिए आप पर कर्ज का ज्यादा महंगा होगा और इस पर ब्याज अधिक होगा.
- लंबी अवधि के लिए कर्ज लेना अच्छा आइडिया नहीं है. यहां आपका इंटरेस्ट बढ़ता जा रहा है. 3 से 5 साल का टेन्योर सही है. कोशिश है कि जल्द लोन खत्म किया जाये.
ये भी पढ़ें-
NPS Rules: अब कॉरपोरेट कर्मियों के लिए सालाना 6 हजार का निवेश जरूरी, देखें क्या है नया अपडेट
Insurance Policy: बीमा एजेंट्स को 20 फीसदी कमीशन देने का प्रस्ताव तैयार, इरडा ने मांगे सुझाव
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)