गाड़ियों की घटती बिक्री को थामने के लिए पिछले साल से  कंपनियों ने कारों की बिक्री लीज पर शुरू की थी. अब मारुति ने भी लीज पर कारें देने की शुरुआत की है. अब आप मारुति सुजुकी की कारें किराये पर ले सकेंगे. देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी लीज सब्सक्रिप्शन सर्विस 'मारुति सुजकी सब्सक्राइब ब्रांड' नाम से शुरू की है.


पिछले साल शुरू हुई थीं कई कंपनियों की स्कीम

पिछले साल कुछ बड़ी कंपनियों ने लीज पर कारें बेचने की स्कीम शुरू की थी. इसके तहत एक कस्टमर अपने इस्तेमाल के लिए एक निश्चित वक्त के लिए कार किराये पर लेता है. इस दौरान कस्टमर कार की पूरी कीमत नहीं चुकाता है. कार पर अंतिम मालिकाना हक भी कंपनी का बना रहता है. कस्टमर सिर्फ कार इस्तेमाल करने के पीरियड का किराया चुकाता है.

गुरुग्राम और बेंगलुरू में पायलट प्रोजेक्ट शुरू

मारुति ने अपनी कार लीजिंग सर्विस पर एक बयान में कहा है कि शुरू में उसने पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर इसे गुरुग्राम और बेंगलुरू में शुरू किया है. इसके तहत स्विफ्ट, डिजायर, विटारा ब्रेजा और अर्टिगा गाड़ियाों को मारुति सुजुकी एरेना के जरिये और बलेनो, सियाज और एक्सएल नेक्सा के जरिये किराये पर मुहैया कराई जाएगी.

लीज पोर्टफोलियो में शामिल चुनिंदा कारों को 24, 36 या 48 महीनों के लिए लीज पर लिया जा सकता है. कस्टमर एक तय मंथली पेमेंट के जरिये कार लीज पर ले सकते हैं. इसमें मेंटनेंस और इंश्योरेंस का हिस्सा शामिल होगा. फिलहाल इसमें एंट्री लेवल की कारें शामिल नहीं हैं. जिन कारों को लीज पर लिया जा सकेगा उसमें स्विफ्ट, डिजायर, बलेनो, सियाज, एक्सएल6 और अर्टिगा शामिल हैं. सभी कारें नई होंगी.

मारुति सुजुकी ने अपनी इस सर्विस के लिए ओरिक्स ऑटो इन्फ्रास्ट्रक्चर सर्विस के साथ पार्टनरशिप की है. यह जापान की ओरिक्स कॉरपोरेशन की सहायक कंपनी है, जो भारत में इस सर्विस का ऑपरेशन देखेगी.

पिछले साल हुंडई मोटर्स ने कार लीजिंग सर्विस शुरू की थी. इसे पहले छह शहरों में शुरू किया गया था. फॉक्सवैगन ने इसी साल मई से अपनी सभी बीएस-6 कारों को लीज पर देने की स्कीम शुरू की है. इसके तहत कस्टमर न्यूनतम दो से चार साल के समय के लिए कार किराये पर ले सकते हैं.