Automobile Sales Data for November: धनतरेस का नवंबर महीना भी ऑटो कंपनियों के लिये खुशखबरी नहीं ला सका. ऑटो कंपनियों ने नवंबर महीने के लिये अपनी गाड़ियों के सेल्स के आंकड़े जारी किये हैं. इन आंकड़ों के मुताबिक नवंबर महीने में भी सेमीकंडक्टर की कमी का असर गाड़ियों की बिक्री पर पड़ा है.
मारुति सुजुकी की सेल्स में कमी
देश की सबसे बड़ी ऑटो कंपनी मारुति सुजुकी की सेल्स में 9 फीसदी की गिरावट आई है. मारुति सुजुकी ने बयान जारी कर कहा है कि नवंबर महीने में मारुति सुजुकी की 1,39,184 गाड़ियों की बिक्री हुई है जबकि पिछले साल 2020 के नवंबर महीने में 1,53,223 गाड़ियों की बिक्री हुई थी.
सेमीकंडक्टर के चलते सेल्स में गिरावट
ह्यूंदै मोटर्स ने भी नवंबर महीने के लिये अपनी गाड़ियों के सेल्स के आंकड़े जारी किये हैं. जिसके मुताबिक नवंबर महीने में सेल्स में 21 फीसदी की गिरावट आई है. नवंबर में ह्यूंदै मोटर्स ने कुल 46,910 गाड़ियों की बिक्री की है जबकि पिछले साल नवंबर में कंपनी 59,200 गाड़ियों की सेल्स हुई थी. इसमें घरेलू बाजार में गाड़ियों की सेल्स में 24 फीसदी की कमी आई है. घरेलू बाजार में कंपनी ने 37,001 गाड़ियां बेची जबकि नवंबर 2020 में 48,000 गाड़ियां हेची थी. एक्सपोर्ट्स में भी 5 फीसदी की कमी आई है. ह्यूंदै मोटर्स ने भी कहा है कि सेमीकंडक्टर की कमी चलते गाड़ियों की सेल्स में कमी आई है.
टाटा मोटर्स को राहत
हालांकि टाटा मोटर्स के लिये राहत की खबर है. एक तरफ सेमीकंडक्टर की कमी के चलते मारुति सुजुकी और ह्यूंदै मोटर्स की सेल्स में कमी आई है तो टाटा मोटर्स की सेल्स इस दौरान 25 फीसदी बढ़ी है. टाटा मोटर्स ने नवंबर महीने में 62,192 गाड़ियां बेची जबकि नवंबर 2020 में 49,650 गाड़ियों की बिक्री हुई थी. घरेलू बाजार में टाटा मोटर्स ने इस नवंबर में 58,073 गाड़ियां बेची जबकि पिछले साल 47,859 गाड़ियों की बिक्री हुई थी.
ये भी पढ़े: