देश में जनवरी ( 2021) महीने में पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री में इजाफा दर्ज किया गया है. यह लगातार छठा महीना है जब गाड़ियों की बिक्री में इजाफा हुआ है. दरअसल रुकी हुई डिमांड और कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सार्वजनिक गाड़ियों की तुलना में निजी गाड़ियों को तवज्जो देने की वजह से गाड़ियों की बिक्री बढ़ी है.


कारों की बिक्री में इजाफा


जनवरी महीने में 2,76,554 गाड़ियों की बिक्री हुई, जो एक साल पहले की इसी अवधि की तुलना में 11.4 फीसदी अधिक है. सियाम के मुताबिक टाटा मोटर्स की सेल को मिला दिया जाए यह इजाफा 16 फीसदी हो जाएगा. टाटा मोटर्स ने जनवरी में 26,978 यूनिटों की बिक्री की थी. टाटा मोटर्स अपने बिक्री आंकड़ों को सियाम के साथ साझा नहीं करती.


टू-व्हीलर्स के सेल भी बढ़ी


सियाम के आंकड़ों के मुताबिक टू-व्हीलर्स की बिक्री में भी 6.63 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई. स्कूटर की बिक्री में नौ फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया यह 4,54,315 यूनिट तक पहुंच गई वहीं मोटसाइकिल की बिक्री 5.1 फीसदी बढ़ कर 9,16, 365 यूनिट तक पहुंच गई. हालांकि लगातार गाड़ियों की बिक्री के बावजूद ऑटोमोबाइल सेक्टर की दिक्कतें मौजूद हैं. सेमी-कंडक्टर की सप्लाई में दिक्कतें. स्टील के दाम में इजाफा और निर्यात के लिए कंटेनर की की कमी से ऑटोमोबाइल सेक्टर को प्रोडक्शन में दिक्कतें आ सकती है.


ऑटोमोबाइल सेक्टर पिछले दो साल से वाहनों की बिक्री की कमी और कोरोना संक्रमण से सप्लाई चेन में आई दिक्कत से जूझ रहा. फिलहाल, कॉमर्शियल वाहनों और थ्री-व्हीलर्स की बिक्री में गिरावट चिंता बनी हुई है. जनवरी में थ्री -व्हीलर्स की बिक्री 56.8 फीसदी गिर कर सिर्फ 25,335 यूनिट रह गई. हालांकि वैक्सीनेशन तेज होने की वजह से कोरोना संक्रमण का दबाम होने के साथ ही टू-व्हीलर्स और थ्री-व्हीलर्स की बिक्री में ज्यादा इजाफा देखने को मिल सकता है. यह स्थिति कॉमर्शियल वाहनों की बिक्री में भी दिख सकती है.


हवाई यात्रा होंगी महंगी, सरकार ने घरेलू हवाई किराए पर सीमा 10-30 प्रतिशत तक बढ़ाईं


Income Tax 2020-21: आप अभी भी बचा सकते हैं टैक्स, आपके सामने हैं ये विकल्प


 

Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI