कार कंपनियों के लिए आई बहार, त्योहारी सीजन की आहट से बढ़ी गाड़ियों की बिक्री
अगस्त में पैसेंजर व्हेकिल्स की बिक्री 14.16 फीसदी बढ़कर 2,15,916 यूनिट्स रही. पिछले साल इसी माह में यह आंकड़ा 1,89,129 यूनिट्स का था.
![कार कंपनियों के लिए आई बहार, त्योहारी सीजन की आहट से बढ़ी गाड़ियों की बिक्री Car sales increase in festival season, two-wheeler sales also growing कार कंपनियों के लिए आई बहार, त्योहारी सीजन की आहट से बढ़ी गाड़ियों की बिक्री](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/08060251/cars.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पिछले सीजन की तुलना में इस बार गणेश चतुर्थी और ओणम के 15 दिनों में गाड़ियों की बिक्री में डबल डिजिट ग्रोथ हासिल हुई है. तीन साल में यह पहली बार है, जब कार-मेकर्स ने फेस्टिवल सीजन में डबल डिजिट ग्रोथ हासिल की है. अगस्त में पैसेंजर व्हेकिल्स की बिक्री 14.16 फीसदी बढ़कर 2,15,916 यूनिट्स रही. पिछले साल इसी माह में यह आंकड़ा 1,89,129 यूनिट्स का था. घरेलू वाहन मैन्यूफैक्चरर्स के संगठन सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्स (सियाम) ने शुक्रवार को इस संबंध में आंकड़े जारी किए.
दोपहिया वाहनों की भी बिक्री बढ़ी
आंकड़ों के मुताबिक इस अवधि में में दोपहिया वाहनों की बिक्री तीन फीसदी बढ़कर 15,59,665 वाहन हो गई. पिछले साल अगस्त में यह 15,14,196 यूनिट्स थीं. इसमें मोटरसाइकिल की बिक्री 10.13 फीसदी बढ़कर 10,32,476 यूनिट्स और स्कूटर की बिक्री 12.3 फीसदी घटकर 4,56,848 रही. पिछले साल यह आंकड़ा क्रमश: 9,37,486 और 5,20,898 यूनिट्स था.
यस बैंक का SBI में विलय नहीं, RBI से लिए गए 50 हजार करोड़ रुपये लौटाए
रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 200 अरब डॉलर से ज्यादा हुआ, ऐसा करने वाली पहली भारतीय कंपनी बनी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)