ATM कार्ड की क्लोनिंग के लिए मशीन में साइबर ठग स्कीमर लगा देते हैं. ठग इस तरह की डिवाइस के जरिए ग्राहकों के एटीएम कार्ड को क्लोन करते हैं. इसके बाद वह अकाउंट को खाली कर देते हैं. अक्सर आपने इस तरह की ठगी के वीडियो सोशल मीडिया पर देखे होंगे. आपको एटीएम से निकासी करते समय बेहद सावधानी बरतनी चाहिए. क्योंकि ये ठग काफी शातिर होते हैं. स्कीमर मशीन को ठग एटीएम मशीन में पहले ही फिट कर देते हैं. आप जैसे ही ATM मशीन से पैसे निकालते हैं तो आपके कार्ड की सारी डिटेल इस मशीन में कॉपी हो जाती है. इसके बाद साइबर ठग आपकी डिटेल कॉपी करके कार्ड क्लोन तैयार करते हैं. अब तक ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं. इसलिए ATM मशीन से पैसा निकालते समय हमेशा सतर्क रहें..


इन अहम बातों का रखें ध्यान


1. कार्डधारक को हमेशा ATM मशीन से पैसा निकालते समय सबसे पहले मशीन में कार्ड डालने वाली स्लॉट को अच्छे से चेक करना चाहिए, क्योंकि क्लोनिंग डिवाइस ठग उसी स्थान पर लगाते हैं


2. अगर आपको स्लॉट में थोड़ी भी गड़बड़ लग रही है तो अपना कार्ड ATM मशीन में न डालें.


3. अपना पिन नंबर दर्ज करने से पहले कीपैड की अच्छे से जांच करनी चाहिए


4. दुकान, रेस्टोरेंट में पर अपना कार्ड स्वाइप करने से पहले POS machine को चेक कर लेना चाहिए


5. कार्डधारक को सार्वजनिक स्थान पर स्थित ATM का इस्तेमाल करना चाहिए


ठगी होने पर सबसे पहले बैंक को इसकी शिकायत करें. अपना कार्ड तुरंत ब्लॉक करा दें. इसके अलावा पुलिस स्टेशन जाकर एफआईआर दर्ज करा दें.


ये भी पढ़ें:


SBI इंटरनेट बैंकिंग को इस तरह करें Lock, जालसाज आपके खाते में नहीं लगा पाएंगे सेंध


घर बैठे ऑनलाइन बनवाना चाहते हैं नया PAN Card, तो ये है बेहद आसान तरीका