अमेरिकी निवेश समूह कार्लाइल भारत के पीरामल समूह की कंपनी पीरामल फार्मा में 20 फीसदी खरीदेगी. कार्लाइल समूह इसके लिए 49 करोड़ डॉलर यानी 3700 करोड़ रुपये अदा करेगी. पीरामल एंटरप्राइजेज ने शनिवार को यह जानकारी दी.अजय पीरामल की अगुआई वाली कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि सीएपी वी मॉरीशस लिमिटेड से जुड़ी यूनिट सीए क्लोवर इंटरमीडिएट 2 इन्वेस्टमेंट ने पीरामल फार्मा लिमिटेड में 20 फीसदी हिस्सेदारी के लिए इक्विटी पूंजी का निवेश करने की सहमति दी है.


यह एक इनवेस्टमेंट फंड है, जिसका मैनेजमेंट और कंस्लटेशन कार्लाइल ग्रुप इंक की यूनिट करती हैं. पीरामल फार्मा में 20 फीसदी हिस्सेदारी के लिए करीब 49 करोड़ डॉलर का निवेश किया जाएगा. हालांकि, इक्विटी इनवेस्टमेंट की अंतिम राशि नेट क्रेडिट और एक्सचेंज रेट पर निर्भर करेगी.पीरामल फार्मा में पीरामल फार्मा सॉल्यूशन,मैन्यूफैक्चरिंग बिजनेस, पीरामल क्रिटिकल केयर, हॉस्पिटल कॉम्प्लेक्स और जेनेरिक बिजनेस शामिल है.


कार्लाइल का भारत में दूसरा फार्मा निवेश 


अमेरिकी पीई कंपनी कार्लाइल के लिए भारत में यह दूसरा फार्मा निवेश है. इससे पहले उसने सीक्वेंट साइंटिफिक में हिस्सेदारी खरीदी थी. . कंपनी ने इससे पहले ग्लोबल कॉन्ट्रैक्ट रिसर्च डेवलपमेंट और मैन्यूफैक्चरिंग ऑर्गनाइजेशन एएमआर में भी निवेश किया है. कार्लाइल के एशिया में एमडी नीरज भारद्वाज ने कहा कि वैश्विक फार्मा इंडस्ट्री के रुझान में हम आकर्षक अवसर देख रहे हैं.इसमें ऑर्गेनिक और इन-ऑर्गेनिक ग्रोथ दोनों शामिल है. हम अपने ग्लोबल नेटवर्क के नॉलेज का लाभ उठाते हुए हेल्थकेयर सेक्टर में डील करते रहे हैं.