Carraro India IPO: आईपीओ लेकर आ रही इटली की ये कंपनी, भारतीय बाजार से करीब 2000 करोड़ जुटाने का टारगेट
Carraro India IPO: कैरारो इंडिया का जल्द ही मार्केट में आईपीओ आने वाला है. इसके लिए कंपनी ने मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर्स भी जमा करवा दिए हैं.
Carraro India IPO: एग्रीकल्चर के लिए ट्रैक्टर और कंस्ट्रक्शन व्हीकल्स के लिए ट्रांसमिशन सिस्टम बनाने वाली कंपनी कैरारो इंडिया का जल्द ही मार्केट में आईपीओ आने वाला है. इसके लिए कंपनी ने मार्केट रेगुलेटर भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास ड्राफ्ट पेपर्स दाखिल कर दिए हैं. मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी मार्केट से पूरे 1811.65 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इसके लिए कंपनी ने सेबी के पास दस्तावेज जमा करवा दिए हैं.
इटली की Carraro S.p.A कैरारो इंडिया की पेरेंट कंपनी है. दाखिल किए गए पेपर्स के मुताबिक यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल के जरिए आ रहा है और इसमें एक भी शेयर फ्रेश जारी नहीं किए जाएंगे. ऐसे में मार्केट द्वारा जुटाई गई पूरी रकम कंपनी के शेयरहोल्डर्स को चली जाएगी. आईपीओ के पूरे पैसे कैरारो इंटरनेशनल एस ई और कैरारो S.p.A को जाने वाले हैं.
कैसी है कंपनी की वित्तीय स्थिति?
कैरारो इंडिया ने वित्त वर्ष 2023 में कुल 47 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हासिल किया था. वहीं वित्त वर्ष 2024 में यह प्रॉफिट 29.4 फीसदी बढ़कर 60.60 करोड़ रुपये पर पहुंच गया था. इस वित्त वर्ष में कंपनी ने कुल 1,770.50 करोड़ रुपये की कमाई की है. कंपनी के रेवेन्यू में वित्त वर्ष 2024 में 4.40 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है. वित्त वर्ष 2024 में कंपनी के EBITDA में 27.2 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है और यह बढ़कर 128.20 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. वहीं EBITA मार्जिन 130 बेसिस प्वाइंट्स बढ़कर 7.20 फीसदी पर पहुंच गया है.
कैरारो इंडिया क्या-क्या बनाती है?
कैरारो इंडिया साल 1997 में बनी थी. यह कंपनी एग्रीकल्चर के लिए ट्रैक्टरों और कंस्ट्रक्शन व्हीकल्स के लिए कई अलग-अलग तरह के पार्ट्स जैसे बैकहो लोडर, सॉइल कॉम्पेक्टर, क्रेन, छोटे मोटर बैकहो लोडर और सेल्फ-लोडिंग कंक्रीट मिक्सर जैसे कई उपकरण बनाती है. इसके अलावा कंपनी कई ऑटोमोटिव व्हीकल्स के लिए गियर, शाफ्ट, रिंग गियर जैसे चीजों को भी बनाकर सप्लाई करती है. इसके महाराष्ट्र के पुणे में दो मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स हैं.
यह कंपनी Ramakrishna Forgings, Happy Forgings, Action Construction Equipment, Escorts Kubota, Schaeffler India, Sona BLW Precision Forgings जैसी कंपनियों से प्रतिस्पर्धा करती है.
ये भी पढ़ें-