CarTrade: कारट्रेड ने बीते कल ऐलान किया कि वो ओएलएक्स इंडिया के ऑटोमोटिव बिजनेस को खरीदेगी. इस एलान के बाद आज कारट्रेड के शेयरों में जोरदार उछाल देखा जा रहा है. कारट्रेड ने सोबेक ऑटो इंडिया लिमिटेड की 100 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की. सोबेक ऑटो इंडिया लिमिटेड जो कि ओएलएक्स इंडिया की एंटिटी है और इसे खरीदने के लिए कारट्रेड ने ऑल-कैश डील का रास्ता अपनाया है. कंपनी इसे खरीदने के लिए 537.43 करोड़ रुपये का खर्च करेगी.


कारट्रेड के शेयरों में जबरदस्त उछाल


कारट्रेड के शेयरों में आज सुबह कारोबार खुलने के बाद 15 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखा गया और इसके शेयर ने 569.15 रुपये प्रति शेयर तक के लेवल दिखाए थे. इस समय शेयर का दाम देखें तो ये 69.15 रुपये या 14.19 फीसदी की बढ़त के साथ 556.50 रुपये प्रति शेयर के भाव पर कारोबार कर रहा है. इस शेयर ने पिछले 3 महीनों में 22 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न अपने निवेशकों को दे दिया है.


सौदा कितने दिन में होगा पूरा


मुंबई बेस्ड यूज्ड कारों के प्लेटफॉर्म कारट्रेड ने सोमवार को एक स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में इस बात की जानकारी दी और कहा कि ये अधिग्रहण का सौदा 21-30 दिनों में पूरा हो सकता है. सोबेक ऑटो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड मुख्य रूप से ओएलएक्स इंडिया के ऑटो सेल्स सेगमेंट को ऑपरेट करने वाली शाखा है. 


सोबेक ऑटो इंडिया का टर्नओवर लगातार बढ़ा


पिछले कई सालों से सोबेक ऑटो इंडिया का टर्नओवर लगातार बढ़ा है. वित्त वर्ष 2020 में कंपनी ने 556.42 करोड़ रुपये का टर्नओवर दिखाया जो कि वित्त वर्ष 2021 में बढ़कर 592.28 करोड़ रुपये पर आ गया था. इससे अगले साल यानी वित्त वर्ष 2022 में इसके टर्नओवर में कुल 87 फीसदी का उछाल देखा गया और ये 1,110.40 करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है.


कारट्रेड के बारे में जानें


कारट्रेड टेक को वॉरबर्ग पिनकस, टेमासेक, जेपी मॉर्गन और मार्च कैपिटल्स जैसे बड़े निवेशकों का साथ हासिल है और ये एक मल्टीचैनल ऑटो प्लेटफॉर्म के रूप में काम करती है. कंपनी के प्लेटफॉर्म पर नई और पुरानी दोनों तरह की कारों की खरीदारी और ब्रिकी की सेवा अपलब्ध है. इसके साथ ही कारट्रेड कई वैल्यू-एडेड सर्विसेज भी मुहैया कराती है.


ये भी पढ़ें


Adani Stocks Opening: अडानी स्टॉक्स की मजबूत चाल पर ACC का शेयर गिरा, इन शेयरों में हो रही कमाई