SBI के 2 कर्मचारियों पर मामला दर्ज: नियम तोड़कर बदल रहे थे पुराने नोट
नई दिल्ली: नोटबंदी के बाद पुराने नोटों को बदलवाने के मामले में बैंकों से जुड़ी कई खबरें सामने आईं जिनमें बैंकों के कामकाज पर सवाल भी उठे थे. इसी कड़ी में आज सीबीआई ने नियमों का उल्लंघन करके 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों को बदलवाने के आरोप में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के 2 कर्मियों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया है.
सीबीआई ने आंध्र प्रदेश के नेल्लोर में तैनात वरिष्ठ विशेष सहायक एम सुल्तान मोहिउद्दीन और उप-प्रबंधक आई जे राजा शेखर के खिलाफ आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया है. सीबीआई प्रवक्ता आर के गौड़ ने बताया कि ऐसा आरोप लगाया गया कि 15 नवंबर 2016 से 26 नवंबर 2016 की अवधि के बीच अधिकारियों ने उस वक्त आपराधिक साजिश की जब नोटबंदी के कारण नोटों को बांटने पर बंदिशें थीं.
प्रवक्ता ने बताया, ‘‘यह भी आरोप लगाया गया कि वरिष्ठ विशेष सहायक ने फर्जी नामों पर 9.70 लाख रुपये के चार गोल्ड लोन भी लिए थे और इसे उप-प्रबंधक (संचालन) ने मंजूरी दी थी.’’ अधिकारी ने बताया कि उन्होंने करीब 2.70 लाख रुपये के गोल्ड लोन 3 और लोगों को दिए और नोटबंदी के मद्देनजर भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से तय की गई सीमा से बढ़कर नए नोटों में कर्ज दिए गए हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘बाद में 1000 और 500 रुपये के पुराने नोट जमा करके दो ‘बेनामी’ गोल्ड लोन 21 नवंबर 2016 और 25 नवंबर 2016 को बंद कर दिए गए . इस तरह आरोपियों ने अपने सरकारी पद का दुरूपयोग किया और 12.40 लाख रुपये की गड़बड़ी की.