नई दिल्ली: देश भर में एटीएम केंद्रों में कैश की सप्लाई एक बार फिर गड़बड़ा गई हैं, एक सर्वेक्षण में यह बात सामने आयी है. एक सर्वे के अनुसार एटीएम के खाली होने का स्तर जनवरी फरवरी महीने में सुधरा था लेकिन अप्रैल में हालात फिर खराब होते नजर आए. बीच में जनवरी में एटीएम की कैश सप्लाई की स्थिति में थोड़ा सुधार हुआ था.
इसके अनुसार सर्वेक्षण में शामिल 43 फीसदी लोगों ने कहा कि 13-16 अप्रैल के दौरान उन्हें एटीएम में कैश नहीं मिला. वहीं 5-8 अप्रैल के दौरान यह समस्या 36 फीसदी लोगों को ही आई थी. गौरतलब है कि देश भर में एसबीआई के कुल 20,000 एटीएम हैं जिनमें से ज्यादातर एटीएम कैश संकट से जूझ रहे हैं.
यह सर्वे एटीएम में कैश की मौजूदगी के बारे में किया गया था और देश भर से इसमें 8700 नागरिकों ने भाग लिया. सर्वे में कहा गया है कि भारतीय रिजर्व बैंक ने 13 मार्च को कैश विड्रॉल लिमिट खत्म की थी जिसकी वजह से बैंकों को नकदी की सप्लाई तय करने में खासी मशक्कत करनी पड़ी.
वहीं ग्राउंड रिपोर्ट की बात की जाए तो पिछले करीब 15 दिनों से देश के कई शहरों में एटीएम में कैश का संकट बना है. सोमवार को भी आरबीआई मुख्यालय से कैश की सप्लाई नहीं होने की खबरें हैं. बैंक शाखाओं से ही लोगों को कैश मिल पा रहा है लेकिन एटीएम से कैश नहीं मिलने से लोगों को रोजमर्रा के कामकाज में दिक्कत हो रही है.
दिल्ली
दिल्ली की बात करें तो सिविल लाइंस स्थित स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के पास स्थित एटीएम सोमवार को खराब था. रेलवे स्टेशन के बाहर स्टेट बैंक का एटीएम सोमवार को भी बंद था जिसके कारण यात्रियों को भी मुश्किलें हुईं. लो कल्याण मार्ग के आसपास भी एटीएंम के बाहर कैश नहीं है की तख्ती लगी दिखीं. वहीं दिल्ली के और भी कई इलाकों में एटीएम से कैश नदारद था.
फिरोजाबादः
फिरोजाबाद में भी शहर के तमाम एटीएम कैश न होने से खाली पड़े हैं. जिन एटीएम में कैश डाला जा रहा है, उनमें सौ रुपये के नोट नही हैं. मंगलवार को एक्सिस बैंक, इंडिया बैंक, इंडियन बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया और ओबीसी बैंक के एटीएम में कैश नहीं था. इनमें कुछ मशीनों पर कैश न होने का नोटिस लगा हुआ था. जिन एटीएम में कैश है भी वो ज्यादातर 2000 के नोट दे रहे हैं.
रांचीः
रांची में भी कई जगहों पर एटीएम के फेल हो जाने से लोग काफी परेशान थे. लोगों ने कैश की जरूरत पूरी करने के लिए बैंक का रूख किया जिससे बैंकों में भी भीड़ लगी रही. चूंकि लगभग 3 दिन से यहां के एटीएम में कैश नहीं है तो लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
अजमेरः
यहां कई एरिया में लगे एटीएम में नोट खत्म हो गए हैं. एटीएम से कैश निकालने के लिए लोग इधर-उधर चक्कर भटकते दिखे. शहर के ज्यादातर इलाकों में एटीएम खाली दिखे.
गौरतलब है कि सरकार नोटबंदी के बाद से ही कैशलेस को बढ़ावा देने के लिए जोर दे रही है लेकिन फिर से लोग कैश में ही ट्रांजेक्शन करना ज्यादा पसंद कर रहे हैं.