नई दिल्लीः सरकार ने इस साल से आयकर के फॉर्म भरने में कई तरह के बदलाव कर दिए हैं जिन्हें आपको जानना जरूरी है. नोटबंदी के 50 दिनों के दौरान किसी तरह के लोन या क्रेडिट कार्ड के बिल के पेमेंट के लिए दी गई 2 लाख रुपये की कैश राशि को अब नए एक पेज के आयकर रिटन फॉर्म में दिखाना होगा. आयकर विभाग ने कुछ दिन पहले नए आयकर रिटर्न फॉर्म नोटिफाई किए थे. यह फॉर्म एसेसमेंट इयर 2017-18 (वित्त वर्ष 2016-17) के लिए जारी किया गए हैं.


नए फॉर्म में इनकम, छूट और अदा किए गए टैक्स की जानकारी देने के अलावा एक नया सेगमेंट बनाया गया है. इसमें नोटबंदी की 50 दिन के दौरान 2 लाख रुपये से ज्यादा की किसी तरह की बैंक डिपॉजिट करने की भी सारी जानकारी देनी होंगी.


इसी मामले में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के एक सीनियर ऑफिसर ने कहा कि इस सेगमेंट का इस्तेमाल नोटबंदी के दौरान कर्ज या क्रेडिट कार्ड बिल के लिए किए गए 2 लाख रुपये से ज्यादा के कैश पेमेंट की जानकारी देने के लिए भी किया जाएगा.