नई दिल्लीः आयकर विभाग ने कल टैक्सपेयर्स के लिए एक नए आयकर रिटर्न फॉर्म भरने की सुविधा का एलान किया है. इससे देश के लाखों टैक्सपेयर्स को फायदा मिलने की बात कही गई है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है कि CBDT एक नया आयकर रिटर्न फार्म जारी करने वाला है.


अपने ट्वीट में आयकर विभाग ने कहा है कि सीबीडीटी (सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज) एक नया आईटीआर फार्म लेकर आने वाला है. इसके जरिए करदाताओं को फायदा मिलेगा. ट्वीट में लिखा गया है कि CBDT आयकर रिटर्न फॉर्म में जरूरी बदलाव कर रहा है ताकि आयकर देने वाले टैक्सपेयर्स को कोविड-19 के कारण बने हालातों के कारण बढ़ी हुई टाइमलाइन का फायदा मिल सके.


ट्वीट के साथ प्रेस रिलीज भी है
आयकर विभाग के इस ट्वीट के साथ एक प्रेस रिलीज भी जारी की गई है. इसमें कहा गया है कि करदाता वित्त वर्ष 2019-20 के रिटर्न फॉर्म में 1 अप्रैल 2020 से लेकर 30 जून, 2020 तक की समयावधि के दौरान किए गए लेनदेन का फायदा उठा सकते हैं. फार्म में किए गए बदलावों के बाद करदाताओं के लिए इनकम टैक्स रिटर्न भरना आसान होगा. सीबीडीटी के मुताबिक नए आईटीआर फॉर्म को इस महीने के आखिर तक नोटिफाई कर दिया जाएगा.

सरकार ने बढ़ाई थी आयकर रिटर्न भरने की तारीख
सरकार ने वित्त वर्ष 2018-19 के लिए आयकर रिटर्न भरने की तारीख को आगे बढ़ाया था. वित्त वर्ष 2018-19 के लिए आयकर रिटर्न भरने की आखिरी तारीख को 30 जून 2020 तक बढ़ाया था जो कि पहले 31 मार्च 2020 थी.

ये भी पढ़ें

Coronavirus के कारण ग्लोबल टूरिज्म इंडस्ट्री में जाएंगी लाखों नौकरियां-वर्ल्ड टूरिज्म ऑर्गेनाइजेशन

Coronavirus: दुनियाभर की कई सरकारों-सेंट्रल बैंकों ने अब तक जारी किए 14 लाख करोड़ डॉलर