नई दिल्लीः 11500 करोड़ रुपये के घोटाले को लेकर सीबीआई ने पंजाब नेशनल बैंक के एमडी सुनील मेहता और कार्यकारी निदेशक ब्रह्मा राव से पूछताछ की है. हालांकि कल ही पीएनबी ने इस घोटाले से जुड़े कई मामलों में अपनी सफाई देते हुए ग्राहकों को आश्वस्त किया था.


अधिकारियों ने कहा कि पीएनबी अधिकारियों से पूछताछ में यह समझने का प्रयास किया गया है कि बैंक ने कैसे इस घोटाले को पकड़ा. साथ ही अन्य प्रक्रियागत मुद्दों और उल्लंघनों के बारे में भी समझने की कोशिश की गई है. अधिकारियों ने साफ किया कि मेहता और ब्रह्माजी राव से पूछताछ अभियुक्त के रूप में नहीं की गई.

अधिकारियों ने इस बारे में और ब्योरा देने से इनकार करते हुए कहा कि इस मामले में गिरफ्तार 12 और आरोपियों से भी पूछताछ चल रही है. उन्होंने कहा कि एजेंसी ने पहली बार पीएनबी के शीर्ष अधिकारियों से पूछताछ की है. यह घोटाला छह साल तक पकड़ में नहीं आ सका. इससे देश की पूरी बैंकिंग प्रणाली पर सवाल उठने लगा है.

नीरव मोदी और चोकसी का पासपोर्ट रद्द
इसके अलावा पीएनबी घोटाले के आरोपियों नीरव मोदी और मेहुल चोकसी और दो अन्य लोगों के पासपोर्ट रद्द कर दिए गए हैं. विदेश मंत्रालय के सूत्रों ने आज बताया कि प्रवर्तन निदेशालय की सलाह पर मंत्रालय ने 16 फरवरी से चार सप्ताह के लिये तत्काल प्रभाव से उनके पासपोर्ट की वैधता निलंबित कर दी थी और उन्हें जवाब देने के लिये एक सप्ताह का वक्त दिया था कि क्यों न उनके पासपोर्ट जब्त कर लिये जाएं या रद्द कर दिये जाएं.

जवाब न देने के चलते किए गए पासपोर्ट रद्द
मंत्रालय के एक सूत्र ने बताया, ‘‘चूंकि उन्होंने अब तक जवाब नहीं दिया है इसलिये उनके पासपोर्ट रद्द कर दिये गए हैं.’’ मोदी और चोकसी को दिये गए नोटिस में मंत्रालय ने साफ कर दिया था कि अगर वे जवाब देने में विफल रहते हैं तो उनके पासपोर्ट रद्द कर दिये जाएंगे. मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि भावी कार्रवाई जांच एजेंसियों की सलाह पर की जाएगी. केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और ईडी ने मामले में दो-दो प्राथमिकियां दर्ज की हैं. मोदी और चोकसी के बारे में कहा जाता है कि उनके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किये जाने से पहले ही दोनों देश छोड़ चुके हैं.


पीएनबी का मामला सामने आए आज 11 दिन हो चुके हैं और आज इस मामले में ईडी ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए नीरव मोदी के छह घर, दस दफ्तर, एक फार्म हाउस और 135 एकड़ जमीन अपने कब्जे में ले ली है. ईडी ने नीरव मोदी का अलीबाग में स्थित फार्म हाऊस, सोलर पावर प्लांट और अहमदनगर में स्थित उनकी 135 एकड़ जमीन सहित पुणे और मुंबई में दफ्तर और घर जब्त किए हैं.


ईडी ने नीरव के रिश्तेदार और मेहुल चोकसी को पूछताछ के लिए बुलाया
इससे पहले अपनी जांच को आगे बढ़ाते हुए ईडी ने नीरव मोदी की पत्नी एमी को पूछताछ के लिए समन भेजा था. ईडी ने नीरव मोदी से जुड़ी एक वर्कशॉप से बड़ी संख्या में इंपोर्टेड घड़ियां भी जब्त कर लीं हैं. ईडी ने PMLA कानून के तहत नीरव मोदी ग्रुप के 30 करोड़ रुपये के बैंक खातों और 13.86 करोड़ रुपये के शेयरों पर ताज़ा जब्ती के आदेश जारी किए हैं.