CBI Investigation In Corruption Cases: केंद्र सरकार ( Central Government) ने संसद ( Parliament) को बताया है कि 30,912.28 करोड़ रुपये के रकम से जुड़े कुल 221 भ्रष्टाचार के मामलों में जांच शुरू करने के लिए सीबीआई ( Central Bureau Of Investigation) को राज्य सरकारों से मंजूरी का इंतजार है. जिसमें 40 के करीब मामले ऐसे हैं जिसमें एक साल से सीबीआई जांच शुरू करने का इंतजार कर रही है लेकिन राज्य सरकार ( State Government) की मंजूरी अबतक नहीं मिली है.
कार्मिक विभाग और पीएमओ में राज्यमंत्री जीतेंद्र सिंह ने राज्यसभा ( Rajyasabha) में पूछे गए सवाल के जवाब में लिखित में ये जानकारी दी है. उन्होंने ये भी बताया कि 20 जून 2022 तक भ्रष्टाचार उन्मूलन कानून ( Prevention Of Corruption Act) के सेक्शन 17ए के तहत केंद्र सरकार के अलग अलग मंत्रालयों, विभागों और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के 235 कर्मचारियों के खिलाफ 101 मामलों में सीबीआई को जांच शुरू करने के लिए मंत्रालयों, विभागों और बैंकों से मंजूरी का इंतजार है.
राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने सवाल किया था कुल राशि के ऐसे कितने भ्रष्टाचार के मामले हैं जिसमे सीबीआई जांच शुरू करने के लिए राज्य सरकार की मंजूरी अबतक नहीं मिल पाई है. इस प्रश्न का जवाब देते हुए जीतेंद्र सिंह ने ऐसे राज्यों के नाम सिलसिलेवार तरीके से बताये हैं और कुल रकम भी बताया जिसे लेकर सीबीआई जांच शुरू करना चाहती है.
महाराष्ट्र में जब ज्यादा भ्रष्टाचार के मामले हैं जिसमें राज्य सरकार की मंजूरी अबतक नहीं मिली है. महाराष्ट्र में 29040.18 करोड़ रुपये के कुल 168 ऐसे भ्रष्टाचार के मामले हैं जिसकी जांच के लिए सीबीआई को राज्य सरकार की मंजूरी का इंतजार है. इसके बाद पश्चिम बंगाल की बारी आती है. जहां 1193.80 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार से जुड़े कुल 27 मामलें हैं जिसकी जांच करने के लिए सीबीआई को प्रदेश की ममता सरकार से मंजूरी का इंतजार है. पंजाब में 255.32 करोड़ रुपये के 9 मामले, छत्तीसगढ़ में 80.35 करोड़ रुपये के 7 मामले, झारखंड में 330.57 करोड़ रुपये से जुड़े 6 मामले और राजस्थान में 12.06 करोड़ रुपये से जुड़े 5 मामलों में सीबीआई को जांच शुरू करने के लिए राज्य सरकार की मंजूरी का इंतजार है.
हालांकि जीतेंद्र सिंह द्वारा जो जानकारी दी गई है उसमें एक महीने पहले तक सभी राज्यों में गैर एनडीए दलों का शासन रहा था. महाराष्ट्र में पिछले महीने ही एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनी है.
ये भी पढ़ें-
Zomato Share Price: कोटक ने कहा, जोमैटो में बिकवाली का दौर खत्म, 68 फीसदी शेयर दे सकता है रिटर्न!