CCI Nod To PayU's BillDesk Acquisition: भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (Competition Commission Of India) ने ऑनलाइन पेमेंट PayU's द्वारा पेमेंट गेटवे फर्म बिलडेस्क (BillDesk) को  खरीदने की मंजूरी दे दी है. भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है.  पेमेंट PayU's 4.7 अरब डॉलर यानि 36,600 करोड़ रुपये में BillDesk को खरीदने जा रहा है. 


भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने ट्वीट कर लिया कि कमीशन ने   PayU's द्वारा IndiaIdeas.Com यानि  BillDesk में 100 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने को मंजूरी दे दी है.  Prosus ने पिछले साल अगस्त 2021 में ये एलान किया था कि वो अपने फिनटेक सब्सिडियरी कंपनी PayU के साथ मिलकर BillDesk को खरीदेगी. BillDesk ऑटो भुगतान सेंटलमेंट के लिए ऑनलाइन पेमेंट गेटवे सर्विसेज प्रदान करता है. पर एक साल बाद जानकर डील को मंजूरी मिली है.  






भारत के डिजिटल स्पेस में वॉलमार्ट द्वारा 2018 में ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट के 16 बिलियन डॉलर में खरीदने के बाद ये सबसे बड़ा अधिग्रहण है. PayU के मुताबिक इस अधिग्रहण के बाद वो भारत और दुनिया की सबसे बड़ी पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर बन जाएगी जिसका सलाना पेमेंट वॉल्यूम 147 अरब डॉलर का होगा. 


बहरहाल इस डील को मंजूरी देने में एक साल का समय लगा है. सीसीआई ने PayU को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया था. और डील को लेकर और ज्यादा जानकारी मांगी गई थी. पहले सीसीआई ने दी गई जानकारी को कम बताया था.


ये भी पढ़ें 


High Milk Prices: महंगे दूध का असर! तीन में एक परिवार अब कम कर रहे दूध की खपत


Ashneer Grover Update: जानें क्यों अब आरबीआई पर अशनीर ग्रोवर ने निकाला अपना गुस्सा?