Competition Commission of India: रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) और वॉल्ट डिज्नी (Walt Disney) के बीच हुई 8.5 अरब डॉलर की बड़ी डील खटाई में पड़ती नजर आ रही है. भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने इस डील पर सवाल खड़े किए है. सीसीआई का मानना है कि डिज्नी हॉटस्टार (Disney Hotstar) और जियो सिनेमा (JioCinema) के विलय से मार्केट में कम्पटीशन नहीं बचेगा. सीसीआई ने अपनी राय दोनों कंपनियों को बता दी है. 


क्रिकेट ब्रॉडकास्ट राइट को लेकर प्रतिस्पर्धा नहीं बचेगी


सूत्रों के हवाले से रायटर्स ने मंगलवार को अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि कम्पटीशन कमीशन ऑफ इंडिया (Competition Commission of India) के शुरुआती आकलन में पता लगा है कि इस मर्जर से क्रिकेट ब्रॉडकास्ट राइट को लेकर प्रतिस्पर्धा नहीं बचेगी. क्रिकेट प्रसारण को सीसीआई ने सबसे बड़ा मुद्दा माना है. हालांकि, इस बारे में रिलायंस, डिज्नी और सीसीआई ने फिलहाल कुछ भी बताने से इंकार कर दिया है. 


मर्जर के बाद कंपनी का मालिकाना हक मुकेश अंबानी के पास 


मर्जर के बाद बनने वाली कंपनी का मालिकाना हक मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के स्वामित्व वाली रिलायंस के पास जाने वाला है. इसके चलते क्रिकेट प्रसारण के अरबों डॉलर के अधिकार पर उनको चुनौती देने वाला कोई नहीं बचेगा. रिलायंस अपने हिसाब से कीमतें तय करेगी और विज्ञापन के रेट पर भी उसका कंट्रोल हो जाएगा. इस मर्जर का ऐलान फरवरी में किया गया था. विशेषज्ञों में पहले भी इस डील को लेकर चिंता जताई थी. 


डिज्नी हॉटस्टार को जियो सिनेमा में विलय करने की बनाई थी योजना


मर्जर के बाद देश की सबसे बड़ी एंटरटेनमेंट कंपनी जन्म लेने वाली थी. इसकी टक्कर में सोनी, जी एंटरटेनमेंट, नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम ही रह जाते. एक दिन पहले ही मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि रिलायंस ने डिज्नी हॉटस्टार को जियो सिनेमा में विलय करने की योजना बना ली है. वह दो स्ट्रीमिंग एप नहीं चलाना चाहते हैं. हालांकि, अब अगर सीसीआई यह फैसला लेता है तो कंपनी की सारी योजनाएं खटाई में पड़ सकती हैं. 


ये भी पढ़ें 


TRAI: टेलीमार्केटिंग पर लगेगी लगाम, मैसेज का गलत इस्तेमाल होगा बंद, ट्राई ने जारी किए सख्त निर्देश