Ceiling Fans Costly: अब सीलिंग फैन होने वाले हैं महंगे, जानिए क्यों बढ़ने वाले हैं दाम और कितना ज्यादा खर्च करना होगा
Ceiling Fans Costly: अब सीलिंग फैन के लिए आपको ज्यादा खर्च करना पड़ेगा और ये बढ़ोतरी भी कुछ कम नहीं बल्कि अच्छी खासी है. जानिए अब से सीलिंग फैन के लिए कितना ज्यादा खर्च करना पड़ेगा.
Ceiling Fan Star Rating Mandatory : अब आम लोगों की जरूरत में शामिल सीलिंग फैन (Ceiling Fan) को लेकर बड़ी खबर आ रही है. ये एक ऐसा प्रोडक्ट है जिसकी जरूरत हर किसी को होती है. हर कोई अपने घर, दुकान, शादी हॉल, ऑफिस में सीलिंग पंखे का इस्तेमाल करता है. सीलिंग पंखों को बिजली बचत करने वाली स्टार रेटिंग (Star Rating) के साथ मार्केट में बेचा जाता है. लेकिन अब इसे बेचने के लिए स्टार रेटिंग को 1 जनवरी 2023 से अनिवार्य (Star Rating Mandatory) कर दिया गया है. जिसके कारण सीलिंग फैन के दामों में 8 से लेकर 20 फीसदी तक की बढ़ोतरी होने का अनुमान जताया जा रहा है.
स्टार रेटिंग का क्या है मतलब
देश में ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (Bureau of Energy Efficiency - BEE) के संशोधित मानकों के कारण अब बिजली की बचत करने की क्षमता के आधार पर बिजली से चलने वाले पंखों को स्टार रेटिंग दी जाएगी. एक स्टार रेटिंग वाला पंखा न्यूनतम 30 प्रतिशत बिजली की बचत करता है, जबकि 5 स्टार वाला पंखा 50 प्रतिशत से अधिक बिजली बचा सकता है. रेटिंग से उसकी बचत के बारे में पता चलता है.
लागत में हुई बढ़ोत्तरी
देश में हुए इस बदलाव को हैवल्स (Havells), ओरिएंट इलेक्ट्रिक (Orient Electric) और उषा इंटरनेशनल (Usha International) जैसी प्रमुख पंखा बनाने वाली कंपनियों ने स्वागत किया है. वहीं इससे पंखों के दाम 5 प्रतिशत से लेकर 20 प्रतिशत तक बढ़ने की उम्मीद है. दरअसल 5 स्टार वाले पंखों में इम्पोर्टेड मोटर, इलेक्ट्रॉनिक कलपुर्जे लगाने से उसकी लागत काफी बढ़ जाती है. नई व्यवस्था के तहत अब पंखा बनाने वाली कंपनियों को अपने पंखों पर बिजली बचत करने वाली स्टार रेटिंग का लेबल लगाना जरूरी हो गया है.
ये भी पढ़ें