Cello World IPO: 30 अक्टूबर को खुल रहा है 1900 करोड़ रुपये का आईपीओ, कंपनी ने तय किया इतना प्राइस बैंड
Cello World IPO: सेलो वर्ल्ड लिमिटेड का आईपीओ 30 अक्टूबर, 2023 को खुल रहा है. इस इश्यू के जरिए कंपनी 1900 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान है.
Cello World IPO: देश में घरेलू सामान और स्टेशनरी प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी सेलो वर्ल्ड अपना आईपीओ (Cello World IPO) लेकर आ रही है. कंपनी का आईपीओ 30 अक्टूबर को खुलने वाला है. ऐसे में कंपनी ने अपने शेयरों का प्राइस बैंड (Cello World IPO Price Band) तय कर दिया है. इस इश्यू के जरिए कंपनी का कुल 1900 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान है. वहीं एंकर निवेशकों के लिए आईपीओ 27 नवंबर 2023 को खुल जाएगा. आइए जानते हैं आईपीओ डिटेल्स और प्राइस बैंड (Cello World IPO Details).
कितना है प्राइस बैंड
सेलो वर्ल्ड लिमिटेड ने अपने शेयरों का प्राइस बैंड 617 से लेकर 648 रुपये के बीच तय किया है. वहीं शेयरों की फेस वैल्यू 5 रुपये प्रति शेयर है. पहले कंपनी ने आईपीओ के जरिए 1,750 करोड़ रुपये इकट्ठा करने का प्लान बनाया था जिसे बाद में बढ़ाकर 1,900 करोड़ कर दिया गया है. कंपनी के शेयरों की लिस्ट बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर होगी.
जानें आईपीओ से जुड़े जरूरी डेट्स-
इस आईपीओ के जरिए कंपनी 100 फीसदी शेयरों को ऑफर फॉर सेल (Offer for Sale) के जरिए बिक्री करने वाली है. ऐसे में कंपनी के प्रमोटर इस आईपीओ में अपना शेयर बेचने वाले हैं. कंपनी का आईपीओ एंकर निवेशकों के लिए 27 अक्टूबर को खुलेगा. वहीं रिटेल निवेशक 30 अक्टूबर से 1 नवंबर 2023 के बीच निवेश कर पाएंगे. वहीं कंपनी शेयरों का अलॉटमेंट 6 नवंबर को करेगी. वहीं जिन लोगों को अलॉटमेंट नहीं मिलेगा उन्हें 7 नवंबर को रिफंड मिल जाएगा. शेयरों की लिस्ट 9 नवंबर को होगी.
यह प्रमोटर बेचेगें अपने शेयर
ध्यान देने वाली बात ये है कि सेलो वर्ल्ड लिमिटेड का आईपीओ के जरिए कंपनी के कई प्रमोटर्स अपनी हिस्सेदारी बेचने वाले हैं. इसमें पंकज घीसुलाल राठौड़, गौरव प्रदीप राठौड़ संगीता प्रदीप राठौड़, बबीता पंकज राठौड़, रूचि गौरव राठौड़ अपने शेयरों को बेचने जा रहे हैं. वहीं कंपनी ने 10 करोड़ शेयरों को अपने एंप्लाइज के लिए रिजर्व करके रखा है. इस आईपीओ में 50 फीसदी हिस्सा संस्थागत खरीदारों के रिजर्व किया हुआ है. वहीं गैर संस्थागत निवेशकों के लिए 15 फीसदी हिस्सा और रिटेल निवेशकों के लिए 35 फीसदी हिस्सा रिजर्व किया गया है.
क्या है कंपनी की वित्तीय हालात?
सेलो वर्ल्ड लिमिटेड का आईपीओ स्टेशनरी प्रोडक्ट्स और घरेलू सामान बनाती है. इस देश के अलग-अलग हिस्सों में 13 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट है. वहीं कंपनी के ऑपरेशन से रेवेन्यू की बात करें तो यह वित्त वर्ष 2022-23 32.2 फीसदी बढ़कर 1,796.66 रुपये रहा है. वहीं पिछले वित्त वर्ष में यह 1,359.18 करोड़ रुपये था. वहीं कंपनी का पिछले वित्त वर्ष नेट प्रॉफिट 30 फीसदी बढ़कर 285 करोड़ रुपये हो गया है.
ये भी पढ़ें-
ॉGold Silver Rate: त्योहारी सीजन में सोना खरीदने वालों को झटका, बढ़ गए भाव, चांदी भी हुई इतनी महंगी