महंगाई का बोझः सीमेंट कीमतों में होने वाला है बड़ा इजाफा, जानिए कितने बढ़ सकते हैं रेट
Cement Price Hike: सीमेंट के रेट में अब बढ़ोतरी देखी जा सकती है और आपके लिए किसी भी तरह का निर्माण कार्य कराना महंगा हो जाएगा. जानिए जेब पर कितना बोझ बढ़ने वाला है.
![महंगाई का बोझः सीमेंट कीमतों में होने वाला है बड़ा इजाफा, जानिए कितने बढ़ सकते हैं रेट Cement prices are about to increase in December construction work cost will hike महंगाई का बोझः सीमेंट कीमतों में होने वाला है बड़ा इजाफा, जानिए कितने बढ़ सकते हैं रेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/10/c7199d630a5cbc08b26334b81bb6870c1665394756532290_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Cement Price Hike: अगर आप घर बनवा रहे हैं या कमर्शियल, रेसीडेंशियल किसी और प्रॉपर्टी पर काम करवा रहे हैं तो ये खबर आपको चिंता में डाल सकती है. दरअसल ऐसी खबरें हैं कि देश में एक बार फिर सीमेंट के दाम बढ़ने वाले हैं. सीमेंट के दाम बढ़ने से सभी तरह के कंस्ट्रक्शन वर्क, निर्माण कार्य और रेनोवेशन वर्क की लागत बढ़ने वाली है और जेब पर ज्यादा बोझ आ सकता है.
नवंबर में 6-7 रुपये प्रति बोरी महंगा हुआ सीमेंट-रिपोर्ट
देश भर में सीमेंट की कीमत लगातार बढ़ रही है और इस साल अगस्त से इसकी कीमत 16 रुपये प्रति बैग बढ़ी है. एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड ने यह बात कही है. समाचार एजेंसी आईएएनएस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एमके ग्लोबल ने कहा है कि नवंबर में सीमेंट की कीमतों में करीब 6-7 रुपये प्रति बैग की बढ़ोतरी हुई.
इस महीने दिसंबर में भी बढ़ेंगे सीमेंट के दाम- जानें कितने
एमके ग्लोबल ने कहा कि जहां देश के पश्चिमी और मध्य भागों में कीमतें स्थिर रहीं, वहीं उत्तरी, पूर्वी और दक्षिणी क्षेत्रों में दरों में बदलाव देखा गया. रिपोर्ट के मुताबिक, सीमेंट कंपनियां इस महीने पूरे देश में 10-15 रुपये प्रति बैग की कीमतों में बढ़ोतरी की कोशिश कर रही हैं.
अगले कुछ दिनों में हो जाएगा बढ़ी कीमतों का खुलासा
एमके ग्लोबल ने कहा, अगले कुछ दिनों में कीमतों में बढ़ोतरी का खुलासा हो जाएगा. एसीसी और अंबुजा द्वारा वित्तीय वर्ष में बदलाव (दिसंबर से मार्च तक) के साथ, इन कंपनियों द्वारा सप्लाई दिसंबर में सीमित होने की संभावना है. निकट अवधि में मूल्य निर्धारण प्रवृत्ति के लिए यह सकारात्मक है.
एमके ग्लोबल के मुताबिक वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में सीमेंट की कीमतों में सुधार के साथ-साथ वित्त वर्ष 2023 की दूसरी तिमाही में परिचालन लागत के चरम पर पहुंचने से हमें उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में उद्योग की लाभप्रदता 200 रुपये प्रति टन की तुलना में बढ़ जाएगी.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)