सीमेंट सेक्टर में आदित्य बिरला ग्रुप और अडानी समूह के बीच दबदबे की होड़! अल्ट्राटेक सीमेंट खरीदेगी इंडिया सीमेंट्स में 23% हिस्सेदारी
Ultratech Cement Update: सीमेंट सेक्टर में देश में हलचल बढ़ गई है. पिछले हफ्ते अंबुजा सीमेंट ने पेन्ना सीमेंट को खरीदने का एलान किया था.अब अल्ट्राटेक सीमेंट इडिया सीमेंट में 23% स्टेक खरीद रही है.
Ultratech Cement-India Cements: आदित्य बिरला समूह की सीमेंट कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट ने दक्षिण भारत की कंपनी इंडिया सीमेंट लिमिटेड की 23 फीसदी हिस्सेदारी 1885 करोड़ रुपये में खरीदने का फैसला किया है. कंपनी ने 267 रुपये प्रति शेयर के प्राइस पर इंडिया सीमेंट लिमिटेड में ये हिस्सेदारी खरीदेगी. गुरुवार 27 जून की सुबह शेयर बाजार खुलने से पहले अल्ट्राटेक सीमेंट के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग हुई जिसमें इंडिया सीमेंट की 7.06 करोड़ शेयर्स खरीदने पर बोर्ड ने अपनी मुहर लगा दी.
एक्सचेंज के पास खुलासा
अल्ट्राटेक सीमेंट ने इंडिया सीमेंट में 23 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने का खुलासा स्टॉक एक्सचेंजों के पास रेग्यूलेटरी फाइलिंग में किया है. अल्ट्राटेक सीमेंट के इंडिया सीमेंट में ये हिस्सेदारी खरीदने के एलान के बाद ये अटकलें लगाई जा रही है कि कंपनी इंडिया सीमेंट्स का अधिग्रहण भी कर सकती है? इंडिया सीमेंट्स एन श्रीनिवासन की कंपनी है और प्रमोटर ग्रुप की कंपनी में 28.42 फीसदी हिस्सेदारी है. एन श्रीनिवासन कंपनी के वाइस चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं.
सीमेंट सेक्टर पर दबदबे की होड़
देश की सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट ने इंडिया सीमेंट में 23 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी. इंडिया सीमेंट्स दक्षिण भारत में सीमेंट सेक्टर में बड़ा नाम है. हाल ही में गौतम अडानी की अंबुजा सीमेंट ने पेन्ना सीमेंट को 10,422 करोड़ रुपये में खरीदा है. सीमेंट सेक्टर में आदित्य बिरला समूह और अडानी समूह के बीच दबदबे की होड़ चल रही है और आने वाले दिनों इस सेक्टर से जुड़ी कंपनियों के और भी अधिग्रहण के मामले सामने आ सकते हैं. इसी रणनीति के तहत अल्ट्राटेक सीमेंट ने इंडिया सीमेंट में 23 फीसदी स्टेक खरीद रही है. हालांकि रेग्यूलेटरी फाइलिंग में कंपनी इसे फाइनेंशियल इंवेस्टमेंट का नाम दे रही है. अगले एक महीने में ये डील पूरी कर ली जाएगी.
राधाकिशन दमानी का इंडिया सीमेंट्स में निवेश
अल्ट्राटेक सीमेंट ने एक्सचेंज फाइलिंग में इस बात का खुलासा नहीं किया है कि उसने वो 23 फीसदी हिस्सेदारी किससे खरीद रही है. हालांकि डिमार्ट के फाउंडर और निवेशक राधाकिशन दमानी और उनके परिवार के पास इंडिया सीमेंट में 25.58 फीसदी हिस्सेदारी है. इसके अलावा एलआईसी के पास 3.6 फीसदी स्टेक है. साल 1946 में इंडिया सीमेंट की स्थापना हुई थी. पिछले तीन वित्त वर्ष में कंपनी का टर्नओवर को देखें तो 2021-22 में 4858 करोड़ रुपये, 2022-23 में 5608 करोड़ रुपये और 2023-24 में 5112 करोड़ रुपये रहा है.
अल्ट्राटेक को अडानी से चुनौती!
आदित्य बिरला समूह ने अल्ट्राटेक सीमेंट के उत्पादन क्षमता को बढ़ाकर 200 मिलियन टन प्रति वर्ष करने का लक्ष्य रखा है. जो फिलहाल 150 मिलियन टन है. पिछले वर्ष अल्ट्राटेक सीमेंट ने सीमेंट कंपनी केसोराम इंडस्ट्रीज को खरीदा था. ये माना जा रहा कि इंडिया सीमेंट के जरिए अल्ट्राटेक सीमेंट अपने प्रोडक्शन लक्ष्य को हासिल कर सकती है. अडानी समूह ने 2022 में सीमेंट सेक्टर में कदम रखा था लेकिन अंबुजा सीमेंट, एसीसी, सांघी इंडस्ट्रीज और पेन्ना सीमेंट खरीदने के बाद दूसरी बड़ी सीमेंट दो वर्ष में बन चुकी है जो अल्ट्राटेक सीमेंट के वर्चस्व को चुनौती दे रही है.
इंडिया सीमेंट के स्टॉक में तेजी
इस खबर के सामने आने के बाद आज के सेशन में इंडिया सीमेंट का स्टॉक 7.72 फीसदी के उछाल के साथ 283.25 रुपये पर कारोबार कर रहा है. जबकि अल्ट्राटेक सीमेंट 2.65 फीसदी के उछाल के साथ 11,445 रुपये पर कारोबार कर रहा है.
ये भी पढ़ें