UDAN 5.1: सरकार की योजना उड़ान 5.1 लॉन्च, सस्ती कीमत पर आम आदमी को मिलेगा हवाई सफर का मौका
सरकार ने अपने हवाई योजना उड़ान 5.1 को लॉन्च कर दिया है. इस योजना का लक्ष्य हवाई सफर को बढ़ावा देने के साथ ही कनेक्टिविटी बढ़ाना है.
आम आदमी को हवाई सफर की सुविधा देने के लिए उड़ान नामक योजना की शुरुआत की गई है. अब सरकार ने इसके अलगे चरण यानी UDAN 5.1 लॉन्च कर दिया है. इसकी मदद से दूरदराज के एरिया को भी इस योजना के तहत जोड़ा जाएगा और उन्हें हेलीकॉप्टर से हवाई सफर का मौका मिलेगा.
नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि इस तरह के प्रयासों के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा हेलीकॉप्टर पर्यटक, आतिथ्य और आम लोग जुड़ेगे, जिससे पर्यटन में भी बढ़ोतरी होगी. ऐसे में स्थानीय अर्थव्यवस्थाओं को भी बढ़ावा देने में मदद होगी. उन्होंने कहा कि उड़ान 5.1 न केवल नागरिक उड्डयन के लिए, बल्कि भारत के दूरस्थ और सेवा से वंचित क्षेत्रों के लिए भी एक नई सुबह की शुरुआत करता है.
भारत में बढ़ेगी हेलीकॉप्टर्स की संख्या
उम्मीद जताई जा रही है कि सरकार की इस योजना के शुरुआत से हेलीकॉप्टर के यूज को बढ़ावा मिलेगा. ज्यादा संख्यां में यात्रियों के आने की भी उम्मीद है. ऐसे में भारत में हेलीकॉप्टरों की मौजूदा संख्या में भी बढ़ोतरी हो सकती है. वर्तमान में भारत में करीब 280 नागरिक हेलीकॉप्टर हैं, जो कई क्षेत्रों में यूज किए जाते हैं. योजना के पिछले दौर के तहत अब तक 46 हेलीकॉप्टर मार्गों का संचालन किया जा चुका है, जिससे कई पहाड़ी और पूर्वोत्तर राज्य शामिल हैं.
क्या है उड़ान योजना
उड़े देश का नागरिग योजना की शुरुआत 2016 में की गई थी. उड्डयन मंत्रालय की ओर से इसकी शुरुआत 10 सालों के लिए की गई है. इसका मुख्य उद्देश्य दूर दराज के एरिया को कवर करना और जोड़ना है. साथ छोटे शहरों तक भी कनेक्टिविटी बढ़ाना है. इस योजना के तहत 2024 तक 100 हवाई अड्डों को डेवलप करने का लक्ष्य रखा गया है और इस योजना को 5 साल पूरे हो चुके हैं.
क्या है लक्ष्य
इस योजना के तहत यात्रियों को किफायती कीमत पर हवाई सफर कराना है. साथ ही लोगों का समय भी बचाना है. दूर दराज एरिया तक कनेक्टिविटी बढ़ाने के साथ ही कम बजट में हवाई सफर का लाभ देना है.
ये भी पढ़ें
देश के इस राज्य में दोगुने दाम पर बिक रहीं चीजें, 170 रुपये पेट्रोल तो रसोई गैस 1800 रुपये