Banks Quarterly Results: प्राइवेट सेक्टर के कोटक महिंद्रा बैंक और सेंट्रल बैंक ने आज अपने तिमाही नतीजे जारी किए हैं. दोनों ही बैंकों को तीसरी तिमाही में लाभ हुआ है. कोटक महिंद्रा बैंक ने शुक्रवार को बताया कि दिसंबर 2021 में समाप्त हुई तीसरी तिमाही के लिए उसका एकल शुद्ध लाभ 15 प्रतिशत बढ़कर 2,131 करोड़ रुपये हो गया है. बैंक ने दिसंबर 2020 में समाप्त हुई तिमाही में शुद्ध लाभ 1,854 करोड़ रुपये होने की जानकारी दी थी.
सेंट्रल बैंक का भी बढ़ा लाभ
इसके अलावा सार्वजनिक क्षेत्र के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 69 फीसदी की वृद्धि के साथ 279 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. बैंक ने एक साल पहले इसी अवधि में 165 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था.
कोटक महिंद्रा बैंक ने दी जानकारी
कोटक महिंद्रा बैंक ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा कि चालू वित्त वर्ष में तीसरी तिमाही में एकल आधार पर उसकी कुल आय चार फीसदी बढ़कर 8,260.48 करोड़ रुपये हो गई जो वित्त वर्ष 2020-21 की इसी तिमाही में 7,950 करोड़ रुपये थी.
इससे पहले 31 फीसदी बढ़ा था लाभ
एकीकृत आधार पर बैंक का शुद्ध लाभ 2021-22 की अक्टूबर-दिसंबर की तिमाही में 31 फीसदी बढ़कर 3,403 करोड़ रुपये हो या जो इससे पिछले वर्ष इसी अवधि में 2,602 करोड़ रुपये था। हालांकि एकीकृत आधार पर आय 14,671 करोड़ रुपये से कम होकर 14,176 करोड़ रुपये हो गई थी।
सेंट्रल बैंक ने दी जानकारी
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने शेयर बाजार को बताया कि अक्टूबर-दिसंबर, 2021 के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 6,666.45 करोड़ रुपये हो गई. ब्याज से होने वाली शुद्ध आय भी बढ़कर 2,746 करोड़ रुपये हो गई जो एक वर्ष पहले इस अवधि में 2,228 करोड़ रुपये थी. इसमें बताया गया कि दिसंबर में खत्म तिमाही में बैंक की सकल गैर निष्पादित आस्तियां (एनपीए) 15.16 फीसदी घट गई.