एक्सप्लोरर
Advertisement
Central Bank FD Rate: सेंट्रल बैंक के ग्राहकों को FD पर मिलेगा पहले से ज्यादा ब्याज, जानें कितना हुआ इजाफा
Central Bank of India ने FD पर मिलने वाले ब्याज की दरों में बढ़ोतरी कर दी है. बैंक ने 2 करोड़ से कम के एफडी पर ब्याज दरों में इजाफा कर दिया है.
Central Bank Net Banking: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद तमाम बैंकों ने ब्याज दरों में इजाफा किया है. लोन पर ब्याज दर बढ़ने के अलावा बैंक जमा पर ब्याज दरों में इजाफा होने लगा है. अब सार्वजनिक क्षेत्र के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India) ने फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी (FD) पर मिलने वाले ब्याज की दरों में बढ़ोतरी कर दी है. नई दरें 10 जुलाई से प्रभावी हो गई. बैंक ने 2 करोड़ से कम के एफडी पर ब्याज दरों में इजाफा कर दिया है.
हाल ही में इंडियन ओवरसीज बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, एसबीआई, पीएनबी भी अपनी-अपनी एफडी दरों को बढ़ा चुके हैं. आरबीआई के द्वारा रेपो रेट्स में बढ़ोतरी के बाद शुरू हुई है.
ऐसे मिलेगा नई ब्याज दरें में फायदा
- 15 से 30 दिनों में मैच्योर होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट Fixed Deposit पर ब्याज दर 2.90 % पर है.
- बैंक 7 से 14 दिनों में मैच्योर होने वाली FD पर 2.75 % ब्याज दर देना जारी रखेगा.
- 46 से 90 दिनों में मैच्योर होने वाली FD पर ब्याज दर को 3.25 से बढ़ाकर 3.35 % कर दी है.
- 31-45 दिनों में मैच्योर होने वाली FD पर ब्याज दर को 2.90 से बढ़ाकर 3.00 % किया है.
- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया अब 91 से 179 दिनों में मैच्योर होने वाली FD पर 3.80 % की बजाए 3.85 % ब्याज देगा.
- 180 और 364 दिनों के बीच मैच्योर होने वाली FD पर अब 4.35 की जगह 4.40 % की ब्याज दर दी जाएगी.
- 1 साल और 2 साल से कम की मैच्योरिटी वाली FD पर अब 5.20 की जगह 5.25 % की ब्याज दर का भुगतान मिलेगा.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, बिजनेस और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
छत्तीसगढ़
ओटीटी
क्रिकेट
Advertisement