Bank Fd Rates Hike: अगर आपका भी बैंक में एफडी या फिर फिक्सड डिपॉजिट (Fixed Deposit) कराने का प्लान है तो यह आपके लिए अच्छी खबर है. सेंट्रल बैंक (Central Bank of India) ने एफडी की ब्याज दरों में इजाफा कर दिया है. अब से आपको फिक्सड डिपॉजिट पर ज्यादा ब्याज का फायदा मिलेगा. बैंक की नई दरें 10 जून से लागू हो गई हैं. 


2 करोड़ से कम राशि की ब्याज दरों में इजाफा
आपको बता दें बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम राशि वाली बैंक की एफडी की दरों में इजाफा किया है. आइए चेक करें अब आपको कितना फायदा मिलेगा-


Central Bank of India FD Rates-
7 दिन से 14 दिन - 2.75 फीसदी
15 दिन से 30 दिन - 2.90 फीसदी
31 दिन से 45 दिन - 2.90 फीसदी
46 दिन से 59 दिन - 3.25 फीसदी
60 दिन से 90 दिन - 3.25 फीसदी
91 दिन से 179 दिन - 3.80 फीसदी
180 से 270 दिन - 4.35 फीसदी
271 से 364 दिन - 4.35 फीसदी
1 साल से लेकर 2 साल से कम - 5.20 फीसदी
2 साल से लेकर 3 साल से कम - 5.30 फीसदी
3 साल से लेकर 5 साल से कम - 5.35 फीसदी
5 साल से लेकर 10 साल तक - 5.60 फीसदी


रेपो रेट्स में 90 बेसिस प्वाइंट का हो चुका है इजाफा
आपको बता दें आरबीआई ने 5 हफ्तों में 2 बार रेपो रेट्स में इजाफा कर दिया है. आरबीआई गवर्नर से 8 जून, 2022 को रेपो रेट में 50 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया है, जिसके बाद रेपो रेट्स की दर 4.40 फीसदी से बढ़ाकर 4.90 फीसदी हो गई है. वहीं, इससे पहले इस रेट को 4 फीसदी से बढ़ाकर 4.40 फीसदी किया था. यानी पिछले 5 हफ्तों में अबतक पूरे 90 बेसिस प्वाइंट का इजाफा हो चुका है. 


यह भी पढ़ें:
7th Pay Commission: बड़ी खुशखबरी, DA में होगा 5 फीसदी का इजाफा! जुलाई से बढ़ जाएगी कर्मचारियों की सैलरी


Bank Privatisation: बैंक ग्राहकों के लिए बड़ी खबर, जुलाई में इस बैंक का भी हो सकता है निजीकरण, जानें कितनी है सरकार की हिस्सेदारी?