FD Rate Hike: इस सरकारी बैंक ने 2 करोड़ से कम की FD पर बढ़ाया ब्याज दर! अब ग्राहकों को मिलेगा 6.25% तक रिटर्न
FD Rate Increased: केंद्रीय बैंक ने इस साल रेपो रेट में पूरे 1.90% तक की बढ़ोतरी की है. देश में बढ़ती महंगाई को कंट्रोल करने के लिए आरबीआई रेपो रेट में लगातार इजाफा कर रहा है.
![FD Rate Hike: इस सरकारी बैंक ने 2 करोड़ से कम की FD पर बढ़ाया ब्याज दर! अब ग्राहकों को मिलेगा 6.25% तक रिटर्न Central Bank of India FD Rates Hike of 2 crore deposits new rates are applicable from 10 October 2022 FD Rate Hike: इस सरकारी बैंक ने 2 करोड़ से कम की FD पर बढ़ाया ब्याज दर! अब ग्राहकों को मिलेगा 6.25% तक रिटर्न](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/09/af1405ce0e4dea7d07b2f29b3a7b4c141665283965295279_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Fixed Deposit Rates: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) ने 30 सितंबर को हुई समीक्षा बैठक के बाद लगातार चौथी बार रेपो रेट (RBI Repo Rate) बढ़ाने का फैसला किया था. इसके बाद बैंकों ने अपने लोन की ब्याज दरों और डिपॉजिट रेट्स में इजाफा करने का फैसला किया है.
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India) ने भी ब्याज दरों में इजाफा करने का फैसला किया. नई दरों को 10 अक्टूबर से लागू किया जाएगा. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया अपने कस्टमर को 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर 7 दिन से लेकर 10 साल तक 2.75% से लेकर 5.60% ब्याज दर ऑफर करता है. बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए 999 दिन की एक स्पेशल एफडी स्कीम भी लॉन्च की है जो 6.25% का रिटर्न देती है.
2 करोड़ से कम की डिपॉजिट पर कितना ब्याज
सेंट्रल बैंक 7 से 17 दिन की एफडी पर 2.75% और 15 से 30 दिन की एफडी पर 2.90% का ब्याज दर ऑफर कर रहा हैं. 31 से 45 दिन की एफडी पर 3.00% और 46 से 59 दिन की एफडी पर 3.50%, 60 से 90 दिन की एफडी पर 3.50%, 91 से 179 दिन की एफडी पर 4.00%, 180 से 270 दिन की एफडी पर बैंक 4.65% बैंक रेट ऑफ इंटरेस्ट ऑफर कर रहा हैं. वहीं सेंट्रल बैंक 271 से 364 दिन की एफडी पर 4.75% ब्याज दर एफडी पर ऑफर कर रहा हैं.
1 से 2 साल तक की एफडी का बात करें तो बैंक इस अवधि में 5.55%, 2 से 3 साल के एफडी पर 5.60%, 3 से 5 साल की एफडी पर 5.50%, 5 से 10 साल तक की एफडी पर 5.60% ब्याज दर ऑफर कर रहा है. 555 दिन की एफडी पर बैंक 5.75% और 999 दिन की स्पेशल एफडी पर बैंक 6.25% ब्याज दर ऑफर कर रहा हैं. यह नई दरें सोमवार से लागू हो जाएंगी.
इन बैंकों ने बढ़ाया ब्याज दर-
केंद्रीय बैंक ने इस साल रेपो रेट में पूरे 1.90% तक की बढ़ोतरी की हैं. देश में बढ़ती महंगाई को कंट्रोल करने के लिए आरबीआई रेपो रेट में लगातार इजाफा कर रहा हैं. इस फैसले के बाद से कई बैंकों ने अपने टर्म डिपॉजिट्स रेट्स में इजाफा किया है. इसमें इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank), केनरा बैंक (Canara Bank), कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank), बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India), एक्सिस बैंक (Axis Bank) और कर्नाटक बैंक (Karnataka Bank) ने अपनी एफडी रेट्स में हाल ही में इजाफा किया है.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)