Central Bank of India FD Rate Hike: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India) देश के सबसे पुराने बैंकों में से एक है. इस बैंक ने अपने फिक्स्ड डिपॉजिट रेट्स (Central Bank of India FD Rates) में बढ़ोतरी का फैसला किया है. बैंक ने यह ऐलान किया है कि अब वह ग्राहकों को 2 करोड़ से कम की डिपॉजिट पर ज्यादा रिटर्न (Central Bank of India Fixed Deposit Rates) देगा. यह नई ब्याज दरें 10 जुलाई 2022 से लागू हो जाएंगी.


रिजर्व बैंक ने अपनी रेपो रेट (RBI Repo Rate) में दो बार बढ़ोतरी की है. इसका सीधा असर ग्राहकों पर पड़ा है और लोन की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. इसके साथ ही केंद्रीय बैंक के रेपो रेट में बढ़ोतरी के कारण कई बैंक ने अपने सेविंग खाते और एफडी की ब्याज दरों में भी बढ़ोतरी की है. ऐसे में ग्राहकों को बैंक में पैसा जमा करने पर अब ज्यादा रिटर्न मिल रहा है. बता दें रिजर्व बैंक रेपो रेट में बढ़ोतरी का फैसला बढ़ती महंगाई को कंट्रोल (Inflation Control) करने के लिए लिया है. अगर आप भी सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक हैं तो जान लें अब आपको नई ब्याज दर के मुताबिक कितना रिटर्न मिलेगा-


2 करोड़ से कम की एफडी पर मिलेगा इतना रिटर्न-



  • 7 से 14 दिन-2.75%

  • 15 से 30 दिन-2.90%

  • 31 से 45 दिन-3.00%

  • 46 से 59 दिन-3.35%

  • 60 से 90 दिन-3.35%

  • 91 से 179 दिन-3.85%

  • 180 से 270 दिन-4.40%

  • 271 दिन से 364 दिन-4.40%

  • 1 से 2 साल-5.25%

  • 2 से 3 साल-5.30%

  • 3 से 5 साल तक-5.35%

  • 5 से 10 साल तक-5.60%


2 से 10 करोड़ की एफडी पर मिलेगा इतना रिटर्न-



  • 7 से 14 दिन-3.00%

  • 15 से 30 दिन-3.00%

  • 31 से 45 दिन-3.10%

  • 46 से 59 दिन-3.10%

  • 60 से 90 दिन-3.50%

  • 91 से 179 दिन-3.60%

  • 180 से 270 दिन-3.70%

  • 271 दिन से 364 दिन-3.90%

  • 1 से 2 साल-4.10%

  • 2 से 3 साल-4.30%

  • 3 से 5 साल तक-4.40%

  • 5 से 10 साल तक-4.50%


सेविंग खाते पर मिलने वाला ब्याज दर-



  • 10 लाख तक के डिपॉजिट-2.90%

  • 10 लाख से अधिक के डिपॉजिट-2.75%


ये भी पढ़ें-


Railway Update: रेलवे ने आज 190 ट्रेन कर दी कैंसिल, स्टेशन जाने से पहले गाड़ी का चेक करें स्टेटस


Defence Exports: 2021-22 में भारत ने 13,000 करोड़ रुपये का किया डिफेंस एक्सपोर्ट, 5 सालों में 8 गुना बढ़ा