Central Bank of of India Branches: सरकारी बैंक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India) ने शनिवार को कहा कि चालू वित्तीय वर्ष के दौरान बड़ी संख्या में शाखाओं को बंद करने के बारे में अभी कोई फैसला नहीं हुआ है. हालांकि, बैंक ने ये भी कहा कि शाखाओं को फिर से संरेखित करना या स्थानांतरित करना एक नियमित अभ्यास है. दरअसल कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया अपनी 13 फीसदी शाखाएं बंद करने पर विचार कर रहा है. 


बड़ी संख्या में शाखाएं बंद करने पर अभी कोई फैसला नहीं- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने शाखाओं को बंद करने को लेकर मीडिया में आईं खबरों के संबंध में एक स्पष्टीकरण में कहा, 'हम सूचित करते हैं कि वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान बड़ी संख्या में शाखाओं को बंद करने के बारे में अभी कोई निर्णय नहीं हुआ है.'


बैंक ने कहा कि कॉरपोरेट व्यवसाय के उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए प्रत्येक बैंक के लिए नियमित आधार पर शाखाओं को फिर से संरेखित करना, स्थानांतरित करना, विलय करना, बंद करना या खोलना एक नियमित अभ्यास है. बयान में कहा गया है, 'हम अपने प्रिय ग्राहकों और अन्य सभी हितधारकों को आश्वस्त करते हैं कि उनके हित अच्छी तरह से सुरक्षित हैं.'


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सेंट्रल बैंक का शाखाएं बंद करने पर विचार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसा कहा जा रहा है कि पीसीए (PCA) में रखे गए बैंकों में सेंट्रल बैंक को छोड़कर बाकी बैंक इस लिस्ट से बाहर आ गए क्योंकि वित्तीय हालत में सुधार आ चुकी थी. लेकिन सेंट्रल बैंक की हालत में सुधार नहीं आया. जिसके बाद सेंट्रल बैंक के 13 फीसदी शाखाओं को बंद करने पर विचार किया जा रहा है जिससे वित्तीय हालत में सुधार लाई जा सके. 


ये भी पढ़ें


HDFC Hikes Home Loan Rate: महंगी होगी EMI, एचडीएफसी ने 30 बेसिस प्वाइंट महंगा किया होम लोन, जानें कितनी बढ़ेगी EMI


LPG Gas Connection Insurance: रसोई गैस सिलेंडर के साथ मिलता है इंश्योरेंस भी, किसी तरह की दुर्घटना होने पर मिलेगा कवर