नई दिल्लीः केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए अच्छी खबर आई है. केंद्र सरकार के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ा दिया गया है. कैबिनेट ने इसकी मंज़ूरी देते हुए केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 2 फीसदी बढ़ा दिया है.
केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में ये बढ़ोत्तरी 1 जनवरी 2018 से लागू होगी. फिलहाल इन कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 5 फीसदी है जो बढ़कर 7 फीसदी हो जाएगा. बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता कर्मचारियों के पिछले भत्ते के साथ ही इस महीने के वेतन में जुड़कर आएगा.
सरकार ने अपने कुल 1.10 करोड़ सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों का महंगाई भत्ते और महंगाई राहत की दर पांच से बढ़ा कर सात फीसदी कर दी है. नई दर एक जनवरी 2018 से लागूमानी जाएगी.
एक आधिकारिक रिलीज के मुताबिक, 'प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आज हुई केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में महंगाई भत्ते की अतिरिक्त किस्त जारी करने को मंजूरी दी गई. इसे मौजूदा पांच फीसदी से बढ़ाकर सात फीसदी किया गया है. केन्द्रीय कर्मचारियों के लिये महंगाई भत्ता और पेंशनभोगियों के लिये महंगाई राहत की बढ़ी किस्त एक जनवरी 2018 से लागू होगी.' इस बढ़ोत्तरी से केन्द्र सरकार के 48.41 लाख कर्मचारियों अैर 61.17 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा.
इसमें कहा गया है कि महंगाई भत्ते, महंगाई राहत की बढ़ी दर से सरकारी खजाने पर सालाना 6,077.72 करोड़ रुपये और साल 2018-19 (जनवरी2014 से फरवरी 2019 के 14 माह की अवधि के लिये) यह राशि कुल मिलाकर 7090.68 करोड़ रुपये होगी.
महंगाई भत्ते की यह बढ़त स्वीकार्य फार्मूला के मुताबिक है. यह फार्मूला 7 वें केन्द्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों पर आधारित है.
आपको बता दें कि इससे पहले 12 सितंबर 2017 को केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों तथा पेंशनभोगियों का महंगाई भत्ता (डीए) एक प्रतिशत बढ़ाकर पांच प्रतिशत कर दिया था.