नई दिल्लीः आवास भत्तों (HRA) में फेरबदल की वजह से 48 लाख केंद्रीय कर्मियों को हर महीने 11 सौ रुपये से 33 हजार रुपये तक ज्यादा मिलेंगे. केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को सातवे वेतन आय़ोग की अनुशंसा के मद्देनजर संशोधित भत्तों को बुधवार को मंजूरी दी. ध्यान रहे कि आवास भत्तों में बढ़ोतरी का फायदा सिर्फ उन लोगों को मिलेगा जो निजी निवास में रहते हैं, यानी उन्होंने सरकारी आवास की सुविधा नहीं ले रखी है.
पहले की ही तरह इस बार भी आवास भत्तों की दरों में फेरबदल महंगाई भत्ते की दरों के आधार पर होगा. लेकिन पिछले बार के फैसलों पर बाद में अमल नहीं हो पाया और आवास भत्ते की दर हमेशा एक ही बनी रही. एक और बात, शुरुआती तौर पर आवास भत्ते की नयी दर मौजूदा दर से कम है, लेकिन भत्तों का आंकलन जिस मूल वेतन पर होगा, वो ज्यादा है, लिहाजा लोगों को ज्यादा पैसा मिलेगा. आवास भत्ते की नयी दर पहली जुलाई से लागू होगी.
किस स्तर के कर्मचारी-अधिकारी को आवास भत्ते के मद में कितना ज्यादा पैसा मिलेगा, इस पर चर्चा करने के पहले एक नजर डाल देते हैं कैबिनेट के फैसले के मुताबिक, आवास भत्तों की नयी व्यवस्था के स्वरुप पर:
(सभी आंकड़े फीसदी में)
ध्यान रहे कि मौजूदा व्यवस्था की तहत तीन वर्ग के शहरों के लिए 30, 20 और 10 फीसदी के हिसाब से आवास भत्ता मिलता है. X कैटगरी यानी 50 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहरों में आप दिल्ली, मुंबई जैसे शहर ले सकते हैं, वहीं Y कैटगरी यानी 5-50 लाख आबादी वाले शहरों में पटना, लखनऊ, भोपाल और जयपुर जैसे शहर शामिल होंगे. बाकी सारे शहर और बसावट Z कैटगरी में आएंगे.
अब जानते है अलग-अलग शहरों में अलग-अलग स्तरों पर आवास भत्ते की नयी और पुरानी दर क्या होगी:
ये भी हैं आपके HRA और 7वें वेतन आयोग से जुड़ी और खबरें
लाखों केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफाः 7वें वेतन आयोग के भत्तों को सरकार की मंजूरी
केंद्रीय कर्मियों के लिए भत्तों में फेरबदल पर कैबिनेट की मुहर, आवास भत्ता ज्यादा मिलेगा