Hunar Haat: केंद्र सरकार का बड़ा प्लान! अगले 2 सालों में 17 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार, जानें क्या है खास?
Hunar Haat Lucknow: सरकार का लक्ष्य अगले दो साल में ‘हुनर हाट’ (Hunar Haat 2021) के जरिये कुल 17 लाख लोगों को रोजगार देना है. आइए आपको बताते हैं क्या है प्लान-
Hunar Haat Delhi: केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (Mukhtar Abbas Naqvi) ने शनिवार को कहा कि पिछले पांच वर्षों में ‘हुनर हाट’ (Hunar Haat 2021) के जरिये सात लाख से अधिक कारीगरों और शिल्पकारों को रोजगार मिला है. उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य अगले दो साल में इस पहल के जरिये कुल 17 लाख लोगों को रोजगार देने का है. केंद्र सरकार ने भारत के पारंपरिक शिल्प, व्यंजन और संस्कृति को बढ़ावा देने की हुनर हाट पहल की शुरुआत की है.
रोजगार पैदा करने में मिली मदद
गुजरात में 12 दिसंबर को आयोजित होने वाले इस सम्मेलन से पहले नकवी ने कहा कि इस पहल ने शिल्पकारों को अपने पारंपरिक, पैतृक कौशल से जुड़ने के साथ-साथ रोजगार पैदा करने में मदद की है.
अगले 2 सालों में कुल 17 लाख लोगों को देगें रोजगार
उन्होंने कहा, ‘‘देश के विभिन्न हिस्सों में हुनर हाट के माध्यम से सात लाख से अधिक कारीगरों और शिल्पकारों को रोजगार के अवसर प्राप्त हुए हैं. हमारा प्रयास इस संख्या को अगले दो साल में बढ़ाकर 17 लाख करने का है.’’
अवसर प्रदान करने वाला है अभियान
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हुनर हाट देश के विभिन्न हिस्सों के कारीगरों और शिल्पकारों को उनकी पारंपरिक और पैतृक विरासत के संरक्षण और संवर्धन के अवसर प्रदान करने का एक सफल और सार्थक अभियान है.
600 से ज्यादा कारीगर ले रहे भाग
उन्होंने बताया कि गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत रविवार को सूरत में हुनर हाट का उद्घाटन करेंगे. इस कार्यक्रम में 30 से अधिक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 600 से अधिक कारीगर, शिल्पकार भाग ले रहे हैं.
यह भी पढ़ें:
IRCTC लाया शानदार टूर पैकेज, न्यू ईयर पर करें 7 ज्योर्तिलिंग के दर्शन, फ्री में मिलेगा ब्रेक फास्ट, लंच और डिनर