Jan Dhan Account: जनधन खाताधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी! हर महीने मिलेगा हजारों का फायदा, आप भी जल्दी से खुलवा लें ये अकाउंट
JanDhan Yojana: जनधन खाताधारकों (Jandhan Account) के लिए अच्छी खबर है. केंद्र सरकार की ओर से जनधन खाताधारकों को हर महीने हजारों रुपये का फायदा दिया है.
![Jan Dhan Account: जनधन खाताधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी! हर महीने मिलेगा हजारों का फायदा, आप भी जल्दी से खुलवा लें ये अकाउंट central government scheme PM Jandhan yojana jandhan khata jan dhan account Jan Dhan Account: जनधन खाताधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी! हर महीने मिलेगा हजारों का फायदा, आप भी जल्दी से खुलवा लें ये अकाउंट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/23/bbbb3d8a3fa8599f6c5d8e2d9f897749_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PM JanDhan Yojana: जनधन खाताधारकों (Jandhan Account) के लिए अच्छी खबर है. केंद्र सरकार की ओर से जनधन खाताधारकों को हर महीने हजारों रुपये का फायदा दिया है. अगर आपने भी जनधन अकाउंट खुलवा रखा है तो चेक कर लें कि आपको यह फायदा मिल रहा है या फिर नहीं. सरकार ने देश के गरीबों और जरूरतमंद लोगों में बैंकिग सुविधाओं का विकास करने के लिए इस योजना की शुरुआत की थी.
मिलता है 10,000 का फायदा
आपको बता दें जनधन खाते के तहत अगर आपके अकाउंट में जीरो बैलेंस है तब भी आपको पूरे 10,000 रुपये तक की मदद बैंक की तरफ से मिल सकती है. सरकार की तरफ से बैंक ग्राहकों को इस खाते पर 10,000 रुपये ओवरड्राफ्ट की सुविधा देता है.
बिना किसी शर्त के मिलेंगे 2000 रुपये
बैंक की ओर से ग्राहकों को पहले सिर्फ 5000 रुपये तक के ओवरड्राफ्ट की सुविधा दी जाती थी, लेकिन बाद में इसको बढ़ाकर 10,000 कर दिया गया था. इसके अलावा आप 2000 रुपये तक के ओवरड्राफ्ट की सुविधा बिना किसी शर्त के ले सकते हैं.
मिलेगी 3000 रुपये पेंशन
इसके अलावा जनधन खाता रखने वाले ग्राहक श्रम योगी मानधन योजना की भी सुविधा का फायदा उठा सकते हैं. इसमें 60 वर्ष की आयु के बाद ग्राहक को प्रति माह 3000 रुपये की पेंशन दी जाती है.
6 महीने पुराना होना चाहिए खाता
बैंक की ओवरड्राफ्ट सुविधा की बात करें तो इसका फायदा लेने के लिए आपका खाता 6 महीने पुराना होना चाहिए. तब ही आपको 10,000 रुपये का ओवरड्राफ्ट मिल पाएगा. वरना आपको सिर्फ 2000 रुपये तक के ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिल सकेगी.
PMJDY के फायदे
- जनधन खाते में जमा राशि पर आपको ब्याज की सुविधा मिलती है.
- फ्री मोबाइल बैंकिंग का भी फायदा मिलता है.
- अगर आप किसी सरकारी योजना का फायदा ले रहे हैं तो उसका पैसा सीधे आपके खाते में आता है.
- 10,000 रुपये तक की ओवरड्राफ्ट की सुविधा उपलब्ध होती हैं.
- RuPay कार्ड के साथ 1 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा कवर की सुविधा मिलती है.
- PMJDY खाताधारक को Debit Card मिलता है.
- इसके अलावा मिनिमम बैलेंस रखने का कोई झंझट नहीं होता है.
कहां से खुलवा सकते हैं खाता
अगर आपने अभी तक ये खाता नहीं खुलवाया है तो आप इस ऑफिशियल वेबसाइट pmjdy.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ ही आप किसी भी बैंक में जाकर यह खाता खुलवा सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
बेटी की पढ़ाई और शादी के खर्चे को लेकर रहते हैं परेशान, इस प्लान में करें Invest, 50 लाख तक का मिलेगा रिटर्न
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)