Vacant Posts In Central Government: केंद्र सरकार के अलग अलग विभागों में 8.72 लाख पद खाली पड़े हैं. राज्ससभा में कार्मिक मंत्रालय और प्रधानमंत्री कार्यलय में राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने सरकार की तरफ से संसद में ये जानकारी दी है. 


राज्यसभा में शिवसेना के सांसद संजय राउत ने सवाल पूछा था कि क्या सरकार के अलग अलग मंत्रालय विभागों में 10 लाख से ज्यादा पद बीते तीन साल से खाली पड़े हैं. सरकार ने बीते तीन सालों में कितने लोगों की नियुक्ति की है और इन पदों को कब तक भर लिया जाएगा. जिसका जवाब देते हुए कार्मिक मंत्रालय में राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने बताया कि एक मार्च 2018 तक केंद्र सरकार के विभागों मंत्रालयों में कुल 6,83,823 पद खाली पड़े थे. एक मार्च 2019 तक सरकार के 9,19,153 पद खाली पड़े थे और अक मार्च 2020 तक 8.72,243 सरकारी मंत्रालयों विभागों में पद खाली पड़े थे. 


उन्होंने बताया कि मुख्य तौर पर तीन भर्ती करने वाली एजेंसियां स्टॉफ सेलेक्शन कमीशन SSC), यूपीएससी (UPSC) और रेलवे भर्ती बोर्ड (RRBs) भर्तियां करती है और वैकेंसी निकालती हैं. इन तीन एजेंसियों ने पिछले तीन सालों 2018-19 में 38,827, 2019-20 में 1,48,377 और 2020-21 में 78,264 लोगों की नियुक्ति की है. 


इन पदों पर नियुक्त करने की समय सीमा के सवाल के जवाब में जितेंद्र सिंह ने कहा कि पद भरने की प्रक्रिया निरंतर चलती रहती है. सरकार समय समय पर मंत्रालयों और विभागों को खाली पड़े पद को भरने का निर्देश देती है. हाल ही में सरकार ने ये निर्देश 21 जनवरी 2020 और 3 जून 2021 को जारी किया था. 


ये भी पढ़ें


Explainer: क्यों देश के रीढ़ की हड्डी माने जाने वाले ग्रामीण अर्थव्यवस्था है बजट से निराश!


Explainer: RBI के 'डिजिटल रुपया' से कैसे बदलेगी देश में डिजिटल करेंसी की सूरत, पूरी जानकारी यहां लें