Axis Bank Share Update: संस्थागत निवेशकों से लेकर रिटेल निवेशकों ( Retail Investors) के लिए डिस्काउंट रेट पर एक्सिस बैंक के शेयर (Axis Bank Share) खरीदने का मौका है. केंद्र सरकार ( CEntral Government) एक्सिस बैंक में अपनी 1.55 फीसदी हिस्सेदारी बेचने जा रही है. केंद्र सरकार 4.65 करोड़ शेयर ऑफर फॉर सेल ( Offer For Sale) के तहत बेचने वाली है.
दो दिन रहेगा ऑफर खुला
एक्सिस बैंक ने स्टॉक एक्सचेंजों ( Stock Exchanges) के पास रेग्युलेटरी फाइलिंग में कहा है कि सरकार 830.63 रुपये प्रति शेयर के भाव पर एक्सिस बैंक में अपनी 1.55 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी. ये शेयर ऑफर फॉर सेल के तहत 10 और 11 नवंबर को बेचा जाएगा. स्टॉक एक्सचेंजों पर एक्सिस बैंक के शेयर बेचने के ऑफर के लिए अलग से विंडो खोला जाएगा. सुबह 9.15 बजे बाजार में ट्रेडिंग शुरू होने के समय से लेकर 3.30 बजे बाजार बंद होने तक ये विंडो 10 और 11 नवंबर, 2022 को खुला रहेगा जिसमें निवेशक शेयर खरीदने के लिए बिड कर सकते हैं.
रिटेल निवेशक लगा सकते हैं बोली
10 नवंबर, 2022 को केवल गैर-रिटेल निवेशक एक्सिस बैंक के शेयर खरीदने के लिए बोली लगा सकते हैं. रिटेल निवेशक केवल 11 नवंबर, 2022 को शेयर खरीदने के लिए बोली लगा सकते हैं. वैसे नॉन-रिटेल निवेशक जो अनअलॉकेटेड बिड कैरी फॉरवर्ड करना चाहते हैं वे भी 11 नवंबर को बोली लगा सकते हैं.
डिस्काउंट पर खरीदें शेयर
एक्सिस बैंक में अपनी हिस्सेदारी सरकार डिस्काउंट पर बेच रही है. बुधवार को बाजार बंद होने पर एक्सिस बैंक का शेयर 873.70 रुपये पर बंद हुआ है जबकि सरकार बुधवार के क्लोजिंग प्राइस से 43 रुपये कम यानि करीब 5 फीसदी डिस्काउंट 830.63 रुपये पर शेयर बेचने जा रही है. आईसीआईसीआई सिक्योरिटिज ( ICICI Securities) , सिटी ग्रुप मार्केट्स इंडिया और मॉर्गन स्टेनली इंडिया सेलर के लिए ब्रोकर्स रहेंगे.
ये भी पढ़ें