Indian Railways: बिना टिकट के यात्रा करने वालों पर सख्त मध्य रेलवे! 8 महीनों में की कुल इतने करोड़ की वसूली
Railway Penalty: सेंट्रल रेलवे ने इस मामले पर जानकारी देते हुए बताया है कि पिछले साल की तुलना में इस वर्ष कई गुना ज्यादा कलेक्शन जुर्माने के रूप में हुआ है. इस साल 74.83 फीसदी ज्यादा कलेक्शन हुआ है.
Central Railway Penalty: भारतीय रेलवे (Indian Railway) दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्क में से एक है. हर दिन हजारों की संख्या में ट्रेनों का संचालन होता है, जिनमें करोड़ों यात्री ट्रैवल करते हैं. रेलवे की कमाई का सोर्स मालभाड़ा, जुर्माना और यात्री टिकट है. ऐसे में अगर कोई यात्री बिना टिकट ट्रैवल (Railway News) करता हुआ पकड़ा जाता है तो रेलवे उसके ऊपर भारी जुर्माना लग सकती है.
हाल ही में मध्य रेलवे ने बिना टिकट के यात्रा करने वाले लोगों के खिलाफ अभियान चलाया है. इसके जरिये कुल 32.77 लाख लोग ऐसे मिले जो ट्रेन में बिना टिकट के यात्रा करते हुए पकड़े गए. मध्य रेलवे (Central Railway) ने इन लोगों से कुल 218 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला है.
पिछले साल की तुलना में ज्यादा जुर्माना वसूला
सेंट्रल रेलवे ने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस साल कई गुना ज्यादा कलेक्शन जुर्माने के रूप में हुआ है. इस साल 74.83 फीसदी ज्यादा कलेक्शन हुआ है. इस साल 1 अप्रैल से लेकर 30 नवंबर 2022 के बीच में कुल 218 करोड़ रुपये रेलवे ने बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों से वसूले हैं. वहीं, पिछले साल इस समय तक केवल 124.68 करोड़ रुपये की वसूली की गई थी.
पिछले 1 साल में की गई की कितनी वसूली
पिछले 1 साल यानी वित्त वर्ष 2021-2022 (अप्रैल-मार्च) में,12 महीनों में मध्य रेलवे ने कुल 214.14 करोड़ रुपये जुर्माना वसूला था. वहीं, पिछले 8 महीने में यानी अप्रैल से नवंबर 2022 तक में कुल 218 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला गया है. इससे साफ पता चलता है रेलवे ने वित्त वर्ष 2022-2023 में ज्यादा जुर्माना वसूला है.
बगैर टिकट यात्रियों के कारण भारी नुकसान
बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों के कारण रेलवे (Indian Railway News) को भारी नुकसान होता है. ऐसे यात्रियों से रेलवे कई गुना ज्यादा जुर्माना वसूलता है. रेलवे की ओर से अनुरोध किया जाता है कि यात्री हमेशा वैलिड टिकट लेकर ही ट्रेन से यात्रा करें.
ये भी पढ़ें-