Indian Railway: इस ऐप के जरिए यात्री ट्रेन से अपनों को शेयर कर पाएंगे लाइव लोकेशन! यहां पढ़ें पूरी डिटेल
Yatri Mobile App: अगर घर की कोई महिला सदस्य ट्रेन में अकेले सफर कर रही हैं तो ट्रेन का यह जीपीएस लाइव लोकेशन (GPS Location) सेफ्टी के लिहाज से क्रांतिकारी साबित हो सकता है.
Yatri Mobile App Features: अगर आप रेलवे (Indian Railway) सेवाओं का लगातार इस्तेमाल करते रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है. अगर आप ट्रेन से अपनी लाइव लोकेशन (Train Live Location) शेयर करना चाहते हैं तो आप रेलवे के यात्री ऐप (Yatri App) के जरिए ऐसा कर सकते हैं.
मध्य रेलवे (Central Railway) ने यात्री ऐप के साथ मिलकर जुलाई में जीपीएस लाइव लोकेशन (GPS Live Location) पता करने का फीचर अपने ऐप में ऐड किया था. इससे यात्री कहीं भी बैठे अपनी लोकल ट्रेनों का लाइव लोकेशन पता कर सकते हैं. इसके साथ ही इस ऐप से आप अपने परिवार और दोस्तों को अपने रियल टाइम लोकेशन भी शेयर (Real Time Location Sharing) कर सकते हैं.
यात्रियों की सुरक्षा के लिए ऐड किया गया फीचर
अगर कोई महिला ट्रेन में अकेले सफर कर रही है तो ट्रेन का यह जीपीएस लाइव लोकेशन (GPS Location) बहुत महत्वपूर्ण साबित हो सकता है. सफर कर रही महिला अपने परिवार या दोस्तों को अपनी लाइव लोकेशन भी इस ऐप की मदद से शेयर कर सकती है. ऐसे में यात्री ऐप ट्रेन में सफर करने वाले लोगों की सुरक्षा में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है. यूजर्स लाइव लोकेशन शेयर करने के लिए इस ऐप के जरिए अपने लोकेशन का लिंक शेयर कर सकते हैं. इससे परिवार वालों को यह पता चलता रहेगा कि आपकी ट्रेन फिलहाल किस स्टेशन तक पहुंची है.
अपने यात्रा को ऐप के से करें प्लान
इसके साथ ही यात्री ऐप में लोगों को लाइव लोकेशन के अलावा आप अपने स्टेशन के पहले पड़ने वाले और बाद में पड़ने वाले स्टेशन के बारे में भी जानकारी ले सकते हैं. इसके साथ ही ट्रेन की मौजूदा स्टेशन के साथ ही यात्री ऐप की स्क्रीन पर लाइव लोकेशन अपडेट होता रहेगा.
अपने स्टेशन से पहले और बाद के स्टेशन का पता लगाने के लिए आप सर्च ए टू बी फीचर का यूज करें. बता दें कि फिलहाल इस ऐप में लाइव लोकेशन की सुविधा मेन लाइन, ट्रांस हार्बर लाइन, हार्बर लाइन और बेलापुर, नेरुल-खरकोपर लाइन जैसी लोकल ट्रेनों के लिए शुरू की गई है.
ऐसे में अगर आप मुंबई लोकल में ट्रैवल करते हैं तो यह ऐप आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं हैं. इससे आपको किस स्टेशन पर उतना हैं और आगे ट्रैवल की प्लानिंग क्या करनी है यह सब पता चलता रहेगा. इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप Google Play Store में जाएं.
ये भी पढ़ें-