Gautam Adani gets Z Security: अडानी समूह के चेयरमैन और दुनिया के चौथे और एशिया के सबसे रईस उद्योगपति गौतम अडानी अब वीवीआईपी सुरक्षा के घेरे में रहेंगे. केंद्र सरकार ने गौतम अडानी को Z कैटगरी की सुरक्षा प्रदान करने का फैसला किया है. सूत्रों के मुताबिक सुरक्षा एजेंसियों ने गौतम अडानी की सुरक्षा के खतरे को रिपोर्ट तैयार कर सरकार को सौंपा था जिसके बाद मोदी सरकार ने उन्हें जेड सिक्योरिटी देने का फैसला किया है.
खुद करेंगे सुरक्षा खर्च का वहन
गौतम अडानी जो Z केटगरी की सुरक्षा दी गई है जिसमें सीआरपीएफ के कमांडो उनकी सुरक्षा में तैनात रहेंगे. उन्हें पूरे देश में सुरक्षा प्रदान की जाएगी और इसपर आने वाला खर्च उन्हें वहन करना होगा. माना जा रहा है कि हर महीने जेड सिक्योरिटी पर 15 से 20 लाख रुपये खर्च आएगा.
सुरक्षा एजेंसियों के रिपोर्ट पर सरकार ने लिया फैसला
सरकार के सूत्रों के मुताबिक केंद्र सरकार की सुरक्षा एजेंसियों ने गौतम अडानी को लेकर थ्रेट पर्सेप्शन रिपोर्ट तैयार किया था. इस रिपोर्ट के आधार पर सरकार ने जेड सिक्योरिटी देने का फैसला किया. गृह मंत्रालय ने सीआरपीएफ के वीआईपी सुरक्षा विंग को फौरन गौतम अडानी की सुरक्षा को अपने घेरे में लेने के लिए कहा और अब उन्हें जेड सुरक्षा मुहैया करा दी गई है.
मुकेश अंबानी को भी जेड सुरक्षा
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को भी केंद्र सरकार की तरफ से 2013 में जेड सुरक्षा दी गई थी. 2013 में आंतकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन से मिली धमकियों के बाद यूपीए सरकार ने उन्हें मुहैया कराई थी. मुकेश अंबानी भी जेड सुरक्षा खुद उठाते हैं.
ये भी पढ़ें
Salary Hike In 2023: कॉरपोरेट जगत 2023 में औसतन 10 फीसदी तक बढ़ा सकता है वेतन!