Salary Of Apple CEO Tim Cook: एप्पल एक ऐसा ब्रेड है जिसे शायद ही कोई होगा जो इसके बारे में नहीं जानता होगा. वर्तमान समय में एप्पल दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनियों में से एक मानी जाती है. जनवरी में पब्लिश हुए एक Data के मुताबिक एप्पल दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टेक कंपनी है. लिहाजा एप्पल के CEO टिम कुक (Tim Cook) की सैलरी भी काफी ज्यादा होगी. Bloomberg की Annual Pay Index रिपोर्ट के अनुसार टिम कुक की सालाना इनकम साल 2020-2021 में 265 मिलियन डॉलर थी.
एक साल में हुए दोगुनी हुई कमाई
साल 2019-2020 में एप्पल के CEO टिम कुक की सालाना इनकम 133 मिलियन डॉलर थी. कंपनी को साल 2019-2020 में हुए जबरदस्त फायदे के कारण टिम कुक की सैलरी में बड़ा उझाल देखने को मिला था. साल 2020-2021 में टिम कुक की 265 मिलियन डॉलर सालाना इनकम में 3 मिलियन डॉलर उनकी बेस सैलरी है, 10.7 मिलियन डॉलर उनके बोनस है, 1 मिलियन डॉलर उनके Perks है और 250 मिलियन डॉलर उनके
Stock Awards हैं. बिना Stock Awards के उनकी सैलरी करीब 14.7 मिलियन डॉलर है. हालाकिं इतनी ज्यादा सैलरी होने के बाद भी टिम कुक अमेरिका के 8 वें नंबर के सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले CEO हैं. Tesla के CEO एलोन मस्क की सालाना इनकम करीब 595.3 मिलियन डॉलर है.
Fortune Global की रिपोर्ट के अनुसार एप्पल के CEO टिम कुक (Apple CEO Tim Cook) के रहते कंपनी ने नई उंचाइयों को पाया है. साल 2020 में कंपनी ने 274.515 बिलियन डॉलर की कमाई की जिसमें कंपनी को 57.411 बिलियन डॉलर का मुनाफा हुआ है.
ये भी पढ़ें-
Home Loan: इन बातों का रखें ध्यान, कम ब्याज दरों पर भी मिल जाएगा होम लोन
Multibagger stocks 2021: ये है वो केमिकल स्टॉक जिसने 1 लाख रुपये को 10 साल में बना दिए 1 करोड़ रुपये