नई दिल्लीः आईसीआईसीआई बैंक और बैंक की एमडी व सीईओ चंदा कोचर को सेबी (सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया) की तरफ से नोटिस जारी किया गया है. वीडियोकोन लोन मामले में उन्हें ये नोटिस जारी किया गया है. वीडियोकॉन ग्रुप को दिए लोन के मामले में उनके खिलाफ जांच चल रही है.


इकनॉमिक टाइम्स में छपी खबर के आधार पर स्टॉक एक्सचेंज को दिए जवाब में आईसीआईसीआई बैंक ने कहा है कि नोटिस का उचित जवाब दिया जाएगा. चंदा कोचर को ये नोटिस सेबी ने 24 मई को जारी किया था.


सीबीआई ने इस मामले में आरंभिक जांच शुरू कर दी है जिसमें वीडियोकॉन को साल 2012 में दिए गए 3250 करोड़ रुपये के लोन की जांच की जा रही है जिसमें कथित तौर पर उनके पति दीपक कोचर का भी नाम शामिल है. रिपोर्ट्स में आरोप लगाए गए हैं कि वीडियोकॉन ग्रुप के चेयरमैन वेणुगोपाल धूत ने चंदा कोचर के पति दीपक कोचर की कंपनी न्यूपावर रिन्यूएबल्स में 64 करोड़ रुपये लगाए थे. इसी के बाद बैंकों के कंसोर्शियम ने वीडियोकॉन को 3250 करोड़ रुपये का और लोन दिया. इस बैंकों के कंसोर्शियम में आईसीआईसीआई बैंक भी था.


आईसीआईसीआई बैंक ने वीडियोकॉन मामले में किसी भी तरह के गलत तरीकों के इस्तेमाल से इंकार किया है और उसने कहा कि वीडियोकॉन के लिए लोन की रकम बढ़ाने का फैसला बैंकों के कंसोर्शियम का था. बैंक ने कहा है कि बैंक के रेगुलेशन्स के आधार पर जो उचित जवाब होगा वो सेबी को दे दिया जाएगा.


ये नोटिस सेबी ने उस जानकारी के आधार पर जारी किया है जो आईसीआईसीआई बैंक की सीईओ और एमडी चंदा कोचर के जवाबों पर मिली. सेबी ने वीडियोकॉन समूह और न्यूपावर के बीच हुए सौदों के बारे में चंदा कोचर से सवालात किए थे. न्यूपावर में चंदा कोचर के पति दीपक कोचर के आर्थिक हित हैं.


वीडियोकॉन लोन: ICICI बैंक की MD चंदा कोचर के पति दीपक कोचर के खिलाफ CBI की प्रारंभिक जांच शुरू

वीडियोकॉन लोन: चंदा कोचर पर पति के बिजनेस पार्टनर को कर्ज देने का आरोप, ICICI ने कहा- कुछ भी गलत नहीं

जानिए कौन हैं विवादों में घिरी ICICI बैंक की एमडी चंदा कोचर

ICICI मामलाः वेणुगोपाल धूत ने खुद को बताया बेकसूर, बढ़ सकती हैं चंदा कोचर की मुश्किलें