नई दिल्लीः देश में इनकम टैक्स देने वालों की संख्या कुल जनसंख्या के मुकाबले बहुत कम है. इसमें भी देश के कई राज्य-शहर ऐसे हैं जो देश के कुल इनकम टैक्स का बहुत कम हिस्सा शेयर करते हैं. ऐसे में देश के एक प्रमुख हिस्से उत्तर पश्चिम क्षेत्र सबसे ज्यादा इनकम टैक्स देने वाले राज्य का नाम आपको चौंका देगा. इस क्षेत्र के कुल टैक्स कलेक्शन में हरियाणा की हिस्सेदारी 50 फीसदी है और इसमें से भी चंडीगढ़ शहर सबसे ज्यादा टैक्स देता है.


उत्तर पश्चिम क्षेत्र में चंडीगढ़ शहर कुल जनसंख्या का 36.46 फीसदी हिस्सा इनकम टैक्स देता है जो सबसे अधिक अनुपात है. इनकम टैक्स विभाग के क्षेत्रीय आंकड़ों के अनुसार चंडीगढ़ की 36.46 फीसदी जनसंख्या इनकम टैक्स देती है. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार 10.55 लाख की आबादी में से 3.85 लाख लोग अपना इनकम टैक्स अदा करते हैं.


ध्यान रखने वाली बात ये है कि उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में पंजाब, हरियाणा, केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर आते हैं. पंजाब में यह अनुपात जनसंख्या का 5.42 फीसदी, हरियाणा में 4.77 फीसदी और हिमाचल प्रदेश में 5.10 फीसदी है. इस क्षेत्र में जम्मू-कश्मीर में यह अनुपात सबसे कम यानी 1.56 फीसदी है.


चंडीगढ़ शहर को वैसे ही देश की सबसे क्लीन सिटी का आधिकारिक दर्जा हासिल है और अब इनकम टैक्स के मामले में भी ये शहर सबसे क्लीन उभरकर सामने आया है. चंडीगढ़ से आने वाला कुल टैक्स देश के उत्तर-पश्चिम हिस्से के कुल टैक्स का 36.46 फीसदी हिस्सा होता है जो काफी ज्यादा कहा जा सकता है.