Chandrababu Naidu: आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व में तेलगु देशम पार्टी (TDP) की भारी बहुमत से विजय हुई है. इसके साथ ही चंद्रबाबू नायडू से जुड़े स्टॉक सुर्खियों में आ गए हैं. अमारा राजा एनर्जी एंड मोबिलिटी (Amara Raja Energy & Mobility) और हेरिटेज फूड्स (Heritage Foods) के स्टॉक्स पर सबकी नजर है. ये स्टॉक एक साल में लगभग 230 फीसदी तक बढ़े हैं. मार्केट में निवेशक इन शेयरों को लेकर उत्साहित हैं. आज हम इन्हीं कंपनियों के स्टॉक के भविष्य पर आपको जानकारी देने वाले हैं. 


चुनाव नतीजों के बाद से ही लगातार आगे बढ़ रहे 


इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, अमारा राजा के शेयर पिछले एक साल में 124 फीसदी और हेरिटेज फूड्स का स्टॉक 230 फीसदी उछला है. हेरिटेज फूड्स ने तो मार्केट में कमाल का प्रदर्शन किया है. यह पिछले 12 कारोबारी सत्रों में लगभग 105 फीसदी ऊपर गया है. अमारा राजा एनर्जी के एमडी जय देव गल्ला (Jay Dev Galla) टीडीपी (Telugu Desam Party) के पूर्व सांसद हैं. यह स्टॉक भी चुनाव नतीजों के बाद लगभग 20 फीसदी ऊपर गया है. विशेषज्ञों का कहना है कि अभी इन स्टॉक में और तेजी आने की उम्मीद है. 


अमारा राजा एनर्जी एंड मोबिलिटी 


विशेषज्ञों के अनुसार, यह स्टॉक तेजी से आगे बढ़ेगा. पिछले कुछ महीनों में बैटरी से जुड़े स्टॉक ऊपर गए हैं. अमारा राजा एनर्जी एंड मोबिलिटी आने वाले हफ्तों में 1600 रुपये के स्तर पर पहुंच सकता है. हालांकि, मंगलवार को एनएसई पर इसमें 35 रुपये की गिरावट आई और यह 1365 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है. कंपनी एक गीगा फैक्ट्री लगाने पर काम कर रही है. ऐसे में इसमें ऊपर जाने की पूरी गुंजाइश बची है. इस स्टॉक का 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 1538 रुपये है. 


हेरिटेज फूड्स


हेरिटेज फूड्स के प्रमोटर चंद्रबाबू नायडू के बेटे नारा लोकेश (Nara Lokesh) हैं, कंपनी का स्टॉक तेजी से आगे बढ़ रहा था. मगर, मंगलवार को इसने एनएसई पर लोअर सर्किट को छुआ है. कंपनी का स्टॉक 34.75 रुपये नीचे जाकर 660.30 रुपये पर बंद हुआ. चुनाव नतीजों के बाद इस स्टॉक में रिकॉर्ड तेजी आई थी. इसके चलते कंपनी के शेयरों में भारी खरीद हुई. यह 2 हफ्तों में 91 फीसदी उछल चुका था. विशेषज्ञों के अनुसार, फिलहाल इस स्टॉक में ठहराव का इंतजार करना चाहिए. 


ये भी पढ़ें 


Vehicles Insurance: अब गाड़ी का बीमा नहीं तो हो जाएगी जेल, सरकार ने लिया बड़ा फैसला