(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Chandrayaan-3: चंद्रयान 3 मिशन में शामिल इन कंपनियों के शेयर चांद पर, निवेशकों की भर दी झोली
Chandrayaan-3 Related Stocks: चंद्रयान ने तो कामयाबी की नई इबारत लिख दी और इससे जुड़े शेयर अब इसी की राह पर उड़ान भर रहे हैं. चंद्रयान 3 से जुड़ी कंपनियों के शेयर आसमान या यूं कहें कि चांद पर हैं.
Chandrayan 3 Related Stocks: भारत के मिशन चंद्रयान 3 की चांद पर सफल लैंडिंग से जहां पूरा देश गदगद है, इसका असर देश के स्टॉक मार्केट की चाल पर भी देखा जा रहा है. चंद्रयान की जोरदार सफलता के चलते जिन कंपनियों का वास्ता इस मिशन से था, उनके शेयरों में तो जोरदार उछाला आना लाजिमी था और आज ऐसा ही देखा भी जा रहा है. चूंकि कल बाजार की क्लोजिंग के बाद चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग चांद पर हुई तो इससे जुड़ी कंपनियों के शेयरों में आज इसका असर देखा जा रहा है और इनमें बढ़त की हरियाली छाई हुई है.
कई कंपनियां ऐसी हैं जो चंद्रयान के निर्माण, इसके मेंटेनेंस और अन्य विनिर्माण गतिविधियों से जुड़ी हुई हैं और इसके टेक्नीकल सपोर्ट से भी कई कंपनियों का वास्ता रहा है. लगातार इन कंपनियों के शेयर ऊपर चढ़ रहे हैं और आज तो जबरदस्त मूमेंटम दिखा रहे हैं. जानें चंद्रयान 3 से जुड़े शेयरों में क्या कमाल का ट्रेड चल रहा है-
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL)
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड का चंद्रयान-3 के विक्रम लैंडर को बनाने में बड़ा हाथ है और इस कंपनी के शेयरों में इसी कारण उछाल देखा जा रहा है. HAL के शेयरों में एनएसई पर 26.10 रुपये या 0.65 फीसदी की तेजी के साथ 4,057.20 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार देखा जा रहा है. इसके अलावा बीएसई पर ये शेयर 45 रुपये या 1.12 फीसदी की उछाल के साथ 4060 रुपये प्रति शेयर पर मिल रहा है.
लार्सन एंड टूब्रो (L&T)
प्राइवेट इंजीनियरिंग कंपनी एलएंडटी ने मिशन के लिए बूस्टर और सबसिस्टम को तैयार करने में अपना बड़ा योगदान दिया है. ये हाई वैल्यू का शेयर है और आज इसमें करीब 1.5 फीसदी की ऊंचाई के साथ कारोबार हो रहा है. एलएंडटी के शेयरों में NSE पर 38.55 रुपये या 1.42 फीसदी की बढ़त के साथ 2,756.15 रुपये प्रति शेयर का लेवल देखा जा रहा है. वहीं एलएंडटी का शेयर बीएसई पर 40.75 रुपये या 1.50 फीसदी की उछाल के साथ 2758.20 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है.
सेंटम इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (Centum Electronics Limited)
सेंटम इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने चंद्रयान 3 के सिस्टम्स की डिजाइनिंग और मैन्यूफैक्चरिंग में अपना योगदान दिया था. इसके शेयरों में आज धमाकेदार बढ़त देखी जा रही है. सेंटम इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड का शेयर बीएसई पर 152.25 रुपये या 9.25 फीसदी की जबरदस्त तेजी के साथ 1,798.05 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. इसके अलावा NSE पर 151.60 रुपये या 9.22 फीसदी चढ़कर 1795.05 रुपये प्रति शेयर पर मिल रहा है.
एमटीएआर टेक्नोलॉजीज (MTAR Tech)
एमटीएआर टेक्नोलॉजीज का चंद्रयान 3 के रॉकेट इंजन और कोर पंप की मैन्यूफैक्चरिंग में बड़ा हाथ है. इसके शेयरों में कल भी 4 फीसदी से ज्यादा की बढ़त पर कारोबार बंद हुआ था और आज ये शेयर करीब 7.5 फीसदी उछला है. एनएसई पर एमएटीआर टेक का शेयर 167.10 रुपये या 7.53 फीसदी की बढ़त के साथ 2387 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है.
पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज (Paras Defence & Space Technologies Ltd)
पारस डिफेंस ने चंद्रयान 3 के नेविगेशन सिस्टम को डेवलप करने और बनाने में मदद की है. आज इसके शेयर 11 फीसदी से ज्यादा की उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं. एनएसई पर पारस डिफेंस 82.25 रुपये या 11.46 फीसदी की उछाल के साथ 799.85 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है.
केरला स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (Kelton Tech Solutions Ltd)
केरला स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉरपोरेशन यानी केलट्रॉन ने चंद्रयान 3 के इलेक्ट्रॉनिक पावर मॉड्यूल और टेस्ट एंड इवॉल्यूशन सिस्टम को डेवलप किया है और इसके शेयर में भी आज अच्छी तेजी देखी जा रही है. शेयर एनएसई पर 4.40 रुपये या 5.52 फीसदी की बढ़त के साथ 84.10 रुपये पर कारोबार कर रहा है. बीएसई पर केलट्रॉन का शेयर आज 4.14 रुपये या 5.20 फीसदी की उछाल के साथ 83.80 रुपये प्रति शेयर पर मिल रहा है.
ये भी पढ़ें
Stock Market Opening: चांद पर चंद्रयान और शेयर बाजार की भी उड़ान, धमाकेदार रही शेयर बाजार की ओपनिंग