Chandrayaan 3: चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग पर कॉरपोरेट जगत के दिग्गजों ने दी बधाई, बोले - दुनिया ने मान लिया भारत के वैज्ञानिकों की मेधाशक्ति
Chandrayaan 3 Landing on Moon: देश की कॉरपोरेट जगत ने चंद्रयान 3 की सॉफ्ट लैंडिंग पर इसरो को बधाई दी है. निजी क्षेत्र की कंपनियां इस उपलब्धि से गदगद हैं जो इन दिनों स्पेस सेक्टर में काम कर रहीं हैं.
Chandrayaan 3 Landing: चांद पर चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग से पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ गई है. तो देश के कॉरपोरेट जगत के धुंरधरों ने भी चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग को लेकर इसरो को बधाई दी है. अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी से लेकर महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने ट्वीट कर इसरो और पूरे देश को बधाई दी है.
गौतम अडानी ने ट्वीट कर इसरो को बधाई संदेश में कहा कि इसरो आप देश के गौरव हैं. स्पेस मिशन को अंजाम देने की देश की क्षमता उसके विश्वास को दर्शाती है. उन्होंने कहा कि ये भारत का समय है. गौतम अडानी ने ट्वीट कर कहा कि 1.4 अरब भारतीयों के लिए ये ऐतिहासिक पल है.
Congratulations, @isro! You are indeed the pride of the nation. A country's ability to execute space missions reflects her confidence and this is India's time. A historic moment for our 1.4 billion citizens as our nation's orbits continue to expand. Jai Hind. https://t.co/b7UK1hcN5a
— Gautam Adani (@gautam_adani) August 23, 2023
आनंद महिंद्रा ने ट्वीट किया कि चांद ने हमें सपने देखने वालों में बदलकर रख दिया. आज, जादू और विज्ञान का आपस में विलय हो गया है. उन्होंने लिखा कि चंद्रमा के हमारी मुट्ठी में होने से 1.4 अरब भारतीयों के मन में नए सपने जगमगाएंगे.
From the dawn of humankind we have gazed at the moon and let it work its magic on our minds. The moon turned us into dreamers. Today, magic & science merge and having the moon in our grasp will spark new dreams in the minds of 1.4 billion Indians. Jai Hind. 🇮🇳… pic.twitter.com/I4I9vJD4WE
— anand mahindra (@anandmahindra) August 23, 2023
योग गुरू बाबा रामदेव ने भी इसरो को बधाई देते हुए कहा कि भारत ने चंद्रमा के साउथ पोल पर तिरंगा गाड़ दिया है. उन्होंने कहा कि विक्रम का पराक्रम पूरे विश्व ने देखा. भारत के वैज्ञानिकों की मेधाशक्ति का लोहा पूरी दुनियां मान चुकी है, चंद्रयान की सफलता का भारत के विश्व की महाशक्ति बनने में बहुत बड़ा कदम है. आज का दिन भारत के करोड़ों युवाओं के लिए प्रेरणा,शौर्य और स्वाभिमान का दिवस है.
भारत ने चंद्रमा के साउथ पोल पर तिरंगा गाड़ दिया है!!
— स्वामी रामदेव (@yogrishiramdev) August 23, 2023
विक्रम का पराक्रम पूरे विश्व ने देखा !!
भारत के वैज्ञानिकों की मेधाशक्ति का लोहा पूरी दुनियां मान चुकी है, चंद्रयान की सफलता का भारत के विश्व की महाशक्ति बनने में बहुत बड़ा कदम है।
आज का दिन भारत के करोड़ों युवाओं के लिए… pic.twitter.com/DpLObFTKUW
बायोकॉन की एग्जीक्यूटिव चेयरपर्सन किरण मजूमदार शॉ ने इसरो को बधाई देते हुए ट्वीट कर कहा कि चंद्रयान 3 भारत को ब्रह्मांड में आगे ले जाने के साथ ही हर भारतीय के सपनों और महत्वाकांक्षाओं को प्रेरणा देगा.
#Chandrayaan3 propels #India further into the cosmos, inspiring the dreams and #ambitions of every #Indian. This monumental achievement underscores the unwavering commitment of our brilliant #scientists @isro. I salute their indomitable spirit and innovative prowess!… https://t.co/zGmdHRsYef
— Kiran Mazumdar-Shaw (@kiranshaw) August 23, 2023
डालमिया भारत के एमडी पुनीत डालमिया ने भी चंद्रयान3 के सफल लैंडिंग पर ट्वीट किया कि चंद्रयान 3 भारत के धैर्य और दृढ़ संकल्प को प्रदर्शित करता है. उन्होंने कहा कि जब जुनून हो तो कोई भी सपना दूर नहीं रह जाता है. पुनीत डालमिया ने कहा कि ये भारत के चंद्रमा का दशक है.
#Chandrayaan3 captures the grit, determination of India : No dream is too far when fueled by passion. Celebrating @isro, celebrating India. This is India’s moonshot decade 🇮🇳🚀 🌕#NationalPride #India #DreamBig #OnwardAndUpward https://t.co/15B9xt2HxA
— Puneet Dalmia (@puneet_dalmia) August 23, 2023
बिजनेस चैंबर फिक्की ने भी इसरो को चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग पर बधाई दी है. फिक्की प्रेसीडेंट शुभ्रकांत पांडा ने इसरो के सभी वैज्ञानिकों को इस उपलब्धि को हासिल करने पर बधाई देते हुए कहा कि ये भारत के स्पेस एक्सप्लोरेशन प्रोग्राम में बड़ा माइलस्टोन है. उन्होंने इसरो को भविष्य के लिए भी शुभकामनाएं दी है.
The successful #Chandrayaan3Landing is a proud moment for the whole nation. I congratulate the scientists at @ISRO on this remarkable achievement which is a milestone in India’s space exploration programme, and wish them success in future endeavours: FICCI President Mr…
— FICCI (@ficci_india) August 23, 2023
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने भी इसरो को बधाई देते हुए ट्वीट किया देश को फिर गर्व महसूस कराने के लिए बधाई. टाटा समूह की एयरलाइंस एयर इंडिया ने भी इसरो को इस ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने के लिए बधाई दी. एयर इंडिया ने ट्वीट किया कि भारतीयों को गर्व महसूस कराने के लिए धन्यवाद.
Through darkness and distance, soft landing of #Chandrayaan3 on the moon's south pole, echoes the resilience of human innovation.
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) August 23, 2023
DMRC congratulates @ISRO for making the nation proud once again. pic.twitter.com/BYGho44Gvb
Congratulations to @isro for a historical achievement! Thank you for making all Indians proud. #Chandrayaan3 #NationalInspiration pic.twitter.com/0Hp2GCO4RZ
— Air India (@airindia) August 23, 2023
इसरो के चंद्रयान 3 मिशन में निजी क्षेत्र की कई कंपनियों ने बड़ा योगदान दिया है जिसमें लिंडे इंडिया से लेकर सेंटम इलेक्ट्रॉनिक्स शामिल है.
ये भी पढ़ें